Gonda News : मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा के लिए बैठक सम्पन्न
संवाददाता
बहराइच। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2022 के आधार पर संचालित किये गये विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा के लिए रोल प्रेक्षक/आयुक्त देवीपाटन मण्डल, गोण्डा के प्रतिनिधि अपर आयुक्त प्रशासन राकेश चन्द्र शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर पुनरीक्षण अभियान के दौरान प्राप्त हुए प्रपत्रों, प्रपत्रों के डिजिटाईज़ेशन कार्य की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक के दौरान जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने बताया कि पुनरीक्षण अभियान के दौरान जनपद के जेण्डर रेशियों में अपेक्षित सुधार हुआ है। डॉ. चन्द्र ने बताया कि पुनरीक्षण से पूर्व जनपद का जेण्डर रेशियों जहॉ 886 था वहीं पुनरीक्षण अभियान के बाद जेण्डर रेशियों बढ़ कर 892 हो गया है। जो कि आयोग द्वारा निर्धारित मानक 891 से 01 प्रतिशत अधिक है। डॉ. चन्द्र ने यह भी बताया कि वर्तमान में जनपद का ई.पी. रेशियों 57.04 प्रतिशत हो गया है। पुनरीक्षण अभियान से पूर्व जिले का ई.पी. रेशियों 56.00 प्रतिशत था।
यह भी पढ़ें : मुग़लां के हरम में हिजड़े किस उद्देश्य से रखे जाते थे?
अपर आयुक्त श्री शर्मा ने जिले के अधिकारियों को निर्देश दिया कि आसन्न विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) अन्तर्गत जागरूकता गतिविधियों को संचालित रखा जाय। साथ ही ई.वी.एम. व वी.वी. पैट की जागरूकता के लिए प्रभावी ढंग से जागरूकता कार्यक्रम संचालित कराये जायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि मतदान केन्द्रों पर न्यूतम मूलभूत सुविधओं का सत्यापन करा लिया जाय और यह सुनिश्चित किया जाय कि प्रत्येक मतदान केन्द्र पर प्रकाश, पेयजल, रैम्प, शौचालय इत्यादि के माकूल बन्दोबस्त हो। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, महसी के रामदास, पयागपुर के दिनेश कुमार, कैसरगंज के महेश कुमार कैथल, डिप्टी कलेक्टर प्रशिक्षु पी.सी.एस. अमन देओल, तहसीलदार सदर राज कुमार बैठा, नानपारा के अमर चन्द्र वर्मा व मोतीपुर के पीयूष श्रीवास्तव मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : नहर में गिरी तेज रफ्तार कार, चार की मौत, तीन लापता
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310