Gonda News : मण्डलीय समिति ने राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए भेजे दो आवेदन
देवीपाटन मण्डल के तीन जिलों में मानक के अनुरूप नहीं आया एक भी आवेदन
संवाददाता
गोण्डा। देवीपाटन मंडल के आयुक्त एसवीएस रंगाराव की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में मंडल के राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त हाई स्कूल, इंटरमीडिएट कॉलेजों, सहायता प्राप्त संस्कृत पाठ शालाओं के नियमित सेवारत प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, अध्यापक को राज्य अध्यापक पुरस्कार हेतु चयनित किए जाने के संबंध में मंडलीय चयन समिति द्वारा मंडल के जनपद बलरामपुर से चयनित गुरु प्रसाद तिवारी प्रधानाचार्य एम.पी.पी. इंटर कॉलेज बलरामपुर एवं श्रीमती सरोज सिंह सहायक अध्यापक कस्तूरबा आर्य बालिका इंटर कॉलेज तुलसीपुर, बलरामपुर का आवेदन पत्र राज्य स्तरीय चयन समिति के विचारार्थ संस्तुति सहित अग्रसारित किया गया है।
ज्ञातव्य है कि प्रत्येक वर्ष माह सितंबर में शिक्षक दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकगण को राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। भारत सरकार द्वारा राज्य अध्यापक पुरस्कार 2017 से पूर्व निर्धारित व्यवस्था को संशोधित करते हुए ऑनलाइन आवेदन किए जाने तथा चयन के संबंध में दिशा-निर्देश व नीति का निर्धारण किया गया है, जिसके अनुसार जनपदीय चयन समिति द्वारा मंडलीय समिति के विचारार्थ ऑनलाइन आवेदन पत्र संस्तुति सहित अग्रसारित करने की अंतिम तिथि 18 अगस्त निर्धारित थी। जनपद बहराइच, गोण्डा व श्रावस्ती से मानक व दिशा-निर्देशों के अनुरूप आवेदन पत्र प्राप्त न होने की दशा में मंडलीय समिति द्वारा विचारणीय नहीं पाए गए। जनपद बलरामपुर से जनपदीय समिति के माध्यम से एक प्रधानाचार्य एवं एक अध्यापक श्रेणी के आवेदन पत्र संस्तुति के साथ मंडल स्तर पर अग्रसारित किया गया। इन आवेदन पत्रों का मंडल स्तर पर परीक्षण किया गया और उक्त दोनों आवेदकों को राज्य अध्यापक पुरस्कार हेतु अहर्ता पूर्ण करने पर राज्य समिति के विचारार्थ संस्तुति सहित अग्रसारित किया गया। बैठक में संयुक्त शिक्षा निदेशक देवीपाटन मंडल मनोज कुमार द्विवेदी, जिला विद्यालय निरीक्षक गोंडा, बहराइच, बलरामपुर तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।