Gonda News: मंडलीय उद्योग बंधु एवं फैसिलिटेशन काउंसिल की बैठक संपन्न

रोजगार परक योजनाओं में आगामी 15 अगस्त तक ऋण वितरण कराएं अधिकारी-आयुक्त

संवाददाता

गोण्डा। देवीपाटन मंडल के आयुक्त एसवीएस रंगाराव की अध्यक्षता में मंडलीय उद्योग बंधु एवं फैसिलिटेशन काउंसिल की बैठक आयुक्त कार्यालय सभाकक्ष में संपन्न हुई। जिसमें आयुक्त ने रोजगार परक योजनाओं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन, मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना तथा एक जनपद-एक उत्पाद वित्त पोषण आदि योजनाओं की समीक्षा करते हुए उपायुक्त उद्योग एवं अग्रणी बैंक प्रबंधकों को निर्देशित किया कि निर्धारित समय सीमा के भीतर ऋण आवेदन पत्रों को प्रेषित कराते हुए शत-प्रतिशत वितरण कराना सुनिश्चित कराएं। उन्होंने इसके लिए मंडल के सभी जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैंकों के साथ बैठक कराकर आगामी 15 अगस्त तक ऋण वितरण कराने के भी निर्देश दिए। आयुक्त ने उद्यमियों के उत्पाद विक्रय से संबंधित भुगतान में कोई कठिनाई न आये, इसके लिए संयुक्त आयुक्त उद्योग को निर्देशित किया कि वे उद्यमियों की समस्या से संबंधित आवेदनपत्र प्राप्त होने पर शीघ्र समाधान की कार्यवाही कराएं। संयुक्त आयुक्त उद्योग ने इस संबंध में उद्यमियों से अपेक्षा की है कि वे अपनी इकाई से उत्पाद बेचने पर भुगतान में कोई कठिनाई होती है तो स्वयं के स्तर पर 45 दिन तक प्रयास करने के बावजूद भी यदि भुगतान नहीं होता है तो वह समाधान पोर्टल पर अपना आवेदन पत्र उनके कार्यालय में ऑनलाइन प्रस्तुत करें, ताकि फैसिलिटेशन की बैठक में समझौते के आधार पर समाधान कराया जा सके। बैठक में इज ऑफ डूइंग बिजनेस की समीक्षा के दौरान अवगत कराया गया कि किसी की कोई शिकायत नहीं प्राप्त हुई है। जनपद श्रावस्ती के मिनी औद्योगिक आस्थान इकौना के उच्चीकरण हेतु अवशेष धनराशि रुपये 44.05 लाख प्राप्त हो जाने और अवशेष कार्य पूर्ण हो जाने के दृष्टिगत प्रकरण निक्षेपित कर दिया गया। दीपक अग्रवाल इंडस्ट्रीज का धान कुटाई से संबंधित भुगतान अवशेष होने के प्रकारण में आयुक्त ने निर्देशित किया कि पीसीएफ से वार्ता कर यदि इनकी धनराशि अवशेष है तो भुगतान कर दिया जाय अन्यथा की दशा में आर०सी भेज दी जाय। इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त उद्योग एचपी सिंह, एलडीएम दशरथ सिंह बेहरा सहित उद्योग व बैंक से संबंधित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।

हमारी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए www.hindustandailynews.com पर क्लिक करें।

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!