Wednesday, January 14, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाGonda News : भारी फौज लेकर SP ने किया फ्लैग मार्च

Gonda News : भारी फौज लेकर SP ने किया फ्लैग मार्च

आम जन मानस को कराया सुरक्षा का अहसास

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। आगामी विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने बुधवार को कोतवाली देहात के खोरहंसा कस्बे में पैरामिलिट्री फोर्स व भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया। उन्होंने लोगों से आदर्श आचार संहिता एवं कोविड-19 की गाइड लाइन का पूर्णतया पालन करने तथा शांतिपूर्ण मतदान करने की अपील की।
जानकारी के अनुसार, एसपी के नेतृत्व में आज कोतवाली देहात के मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों खोरहंसा, सराय जरगर, पूरे तिवारी आदि गांवों में पुलिस व अर्द्ध सैनिक बल के जवानों ने फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधीक्षक ने आदर्श आचार संहिता एवं कोविड-19 की गाइडलाइन का पूर्णतया पालन करने तथा शांतिपूर्ण मतदान करने का संदेश दिया। उन्होंने चुनाव में गड़बड़ी पैदा करने वाले व शांति व्यवस्था खराब करने वाले लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी। पुलिस अधीक्षक ने फ्लैग मार्च कर जहां आम जनमानस के साथ संवाद स्थापित कर सुरक्षा की भावना का एहसास कराया, वहीं लोगों को मास्क व सेनीटाइजर का हरदम प्रयोग करने तथा सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील भी की। एसपी ने यह भी बताया कि मतदान को सकुशल व शांतिपूर्ण संपन्न कराने की पूरी तैयारी कर ली गई है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस मौजूद रहेगी। पैरामिलिट्री फोर्स की मदद से हर पोलिंग बूथ पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। किसी तरह से असामाजिक तत्वों को चुनावी प्रक्रिया के आसपास फटकने नहीं दिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने पुरुष, महिला, युवा मतदाताओं को निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से मतदान करने हेतु प्रोत्साहित भी किया। फ्लैग मार्च में क्षेत्राधिकारी सदर लक्ष्मीकांत गौतम, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात आदि शामिल रहे।

Gonda News : भारी फौज लेकर SP ने किया फ्लैग मार्च

यह भी पढ़ें : अवैध शराब के साथ 22 गिरफ्तार, 365 लीटर कच्ची बरामद

अनुरोध

आप अवगत ही हैं कि हिन्दुस्तान डेली न्यूज देवीपाटन मण्डल का प्रमुख न्यूज पोर्टल है। पोर्टल की महत्वपूर्ण प्रादेशिक व राष्ट्रीय खबरों को भी इस ग्रुप में स्थान मिलता है। अवांछित सामग्री से ग्रुप को बचाने के लिए एडमिन के अलावा अन्य किसी के द्वारा भी पोस्ट किया जाना प्रतिबंधित है। डिस्अपीरिंग मैसजेज की सेटिंग आन होने के कारण ग्रुप पर पोस्ट की जाने वाली सामग्री सात दिन बाद स्वतः नष्ट हो जाती है अर्थात् ग्रुप में जाकर बार-बार ‘क्लीर चैट’ करने की जरूरत नहीं पड़ती है। खबरों की अधिकता को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण खबरें ही ग्रुप पर पोस्ट की जाती हैं। www.hindustandailynews.com पर क्लिक कर पोर्टल की सभी खबरों को आप पढ़ सकते हैं। खबरों को लेकर यदि आपके कोई सुझाव हों तो उनका स्वागत है।
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल/वाट्सएप 9452137310

RELATED ARTICLES

Most Popular