Gonda News : भयंकर जाम से कराहते शहर को यह प्लान दिलाएगा राहत
शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में तिपहिया, चौपहिया वाहनों का प्रवेश होगा वर्जित
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार के निर्देश पर प्रशासन की तरफ से शहर के अंदर लोगों को जाम की समस्या से निजात दिलाने की कसरत शुरू हो गई है। गुरुवार को नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता ने इस समस्या का हल खोजने के लिए पुलिस, परिवहन, नगर पालिका और यातायात पुलिस विभाग के साथ बैठक कर विस्तार से चर्चा की। इस बैठक में कोई अंतिम निर्णय तो नहीं लिया जा सका किन्तु सिद्धान्त रूप से यह तय किया गया कि नगर में बड़े पैमाने पर चलने वाले ई-रिक्शा का प्रवेश यदि भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में नियंत्रित किया जा सके तो इससे लोगों को काफी राहत मिल सकेगी। प्रशासनिक अधिकारी इसके लिए नगर में ई-रिक्शा खड़ा करने के लिए स्थान खोजने के लिए नगर का भ्रमण करेंगे।
यह भी पढें : आठ उप निरीक्षकों समेत 20 पुलिस कर्मियों के खिलाफ परिवाद दर्ज
बताते चलें कि बुधवार को कलेक्ट्रेट में आयोजत व्यापार मण्डल व उद्योग बन्धु की बैठक में व्यापारियों ने शहर में भयंकर जाम की समस्या उठाई थी। साथ ही नगर में चलने वाले ई-रिक्शा की पार्किंग बनाकर समस्या के समाधान का सुझाव दिया था। बैठक में डीएम ने संबंधित अफसरों को इस सम्बंध में कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। इसी क्रम में गुरुवार को नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता ने अपने कार्यालय में इस समस्या का समाधान खोजने के लिए चर्चा हेतु पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर लक्ष्मी कांत गौतम, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी बबिता वर्मा, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि कमरुद्दीन एडवोकेट व यातायात निरीक्षक अभिनव कुमार सिंह को बुलाया था। सबसे पहले इस बात पर चर्चा शुरू हुई कि नगर में चलने वाले ई-रिक्शा की संख्या बढ़कर दो हजार से अधिक हो गई है। इसलिए संभव हो तो अब इनका पंजीकरण न किया जाय। इस पर एआरटीओ ने बताया कि किसी भी ई-रिक्शा का पंजीकरण रोकना उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है। नई व्यवस्था के तहत इन वाहनों को बेंचने वाली फर्में ही उनका पंजीकरण करके नम्बर जनरेट करती हैं। उन्हें केवल इसका अनुमोदन करना होता है। उन्होंने कहा कि शासन स्तर से इलेक्ट्रानिक वाहनों को बढ़ावा दिए जाने की भी नीति है। इसके कारण ऐसे वाहनों के पंजीयन पर टैक्स में 75 फीसद की छूट भी मिलती है। ऐसी दशा में उनके स्तर से इन पर किसी प्रकार का अंकुश लगाने का विधिक अधिकार नहीं दिखता है।
यह भी पढें : 7 DM व 8 SP को मिली नई तैनाती, 17 IAS व 18 IPS हटे
इसके बाद चर्चा में यह निर्णय लिया गया कि शहर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्र विशेषकर चौक इलाके में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए यहां चौपहिया व तिपहिया वाहनों का प्रवेश सख्ती से रोका जाय। इसके लिए इस क्षेत्र में प्रवेश के लिए मुख्य मार्गों यथा गुरुनानक चौक, राम लीला मैदान, महराजगंज तिराहा, आइटीआई की तरफ से राधा कुण्ड के आसपास, फैजाबाद रोड तथा रगड़गंज रोड पर बैरियर बनाया जाय। इस क्षेत्र में वाहनों के खड़ा करने व बैरियर लगाने का स्थान चिन्हित करने के लिए सभी अधिकारी नगर का संयुक्त भ्रमण करके स्थल निरीक्षण करेंगे। इसके बाद योजना को अमली जामा पहनाया जाएगा।
यह भी पढें : डिप्टी सीएम के बेटे ने 48 के खिलाफ लिखाया मुकदमा
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310