Wednesday, January 14, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाGonda News: ब्लाक प्रमुख ने किया गरीब कल्याण मेले का उद्घाटन

Gonda News: ब्लाक प्रमुख ने किया गरीब कल्याण मेले का उद्घाटन

प्रदीप पाण्डेय

गोण्डा। पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर इटियाथोक विकास खंड मुख्यालय प्रांगण में गरीब कल्याण मेले का आयोजन किया गया। इटियाथोक ब्लाक प्रमुख व क्षेत्रीय विधायक विनय द्विवेदी की पत्नी पूनम द्विवेदी ने इस मेले का उद्घाटन किया। मौके पर उनके साथ अनेक भाजपाई भी मौजूद रहे। ब्लाक प्रमुख ने यहां लगाए गए सभी काउंटर का जायजा लिया और जानकारी प्राप्त की। यहां कृषि संबंधी प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें स्थानीय स्तर पर गठित स्वयं सहायता समूहों के द्वारा उत्पादित प्रमुख उत्पादों की प्रदर्शनी भी सामिल रही। यहां विभिन्न प्रकार की कृषि तकनीकों का प्रदर्शन कराया गया और अनुदान पर कृषि यंत्रों का पंजीकरण हुवा। साथ ही कृषि विभाग द्वारा कृषि कल्याण की संचालित योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों को मौके पर ही लाभ प्रदान कराया गया। मेले की यहाँ एक दिन पूर्व से ही पूरी तैयारी चल रही थी लेकिन शनिवार सुबह के तेज बरसात के कारण मेंले मे थोडी अव्यवस्था भी उत्पन्न हुई। आपको बता दें कि यहां उज्ज्वला योजना, पंचायती राज विभाग, बैंकिग, स्वास्थ्य, कृषि, होम्योपैथी, आयुर्वेदिक, बाल पुष्टाहार सहित अनेक विभागां के स्टाल लगाए गए, जहां पहुंचकर लाभार्थियों ने परामर्श व लाभ लिया। मेले में मुख्य रूप से मेहनौन भाजपा मंडल प्रभारी डॉक्टर ओपी मिश्रा, इटियाथोक मंडल अध्यक्ष सत्यब्रत ओझा, बीडीओ पंन्नालाल, एडीओ आईएसबी विकास मिश्रा, एडीओ पंचायत मो. शमीम खान, राम जन्म वर्मा, कपिल द्विवेदी, रवि चौबे, अजय राठौर आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : सातवीं बार रविचन्द्र त्रिपाठी के सिर सजा बार एसोसिएशन का ताज

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

RELATED ARTICLES

Most Popular