Gonda News: ब्रम्हाकुमारी बहनों का परसपुर में हुआ स्वागत

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। परसपुर नगर पंचायत में संचालित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की शाखा पर अतिथि सम्मान एवं आशीर्वचन उत्सव आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की जोनल डायरेक्टर काशी विश्वनाथ (वाराणसी) से राजयोगिनी बीके सुरेंद्र बहन, बीके गीता बहन, वाराणसी जोन के प्रबंधक बीके दीपेन्द्र भाई ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। परसपुर सेवा केन्द्र की संचालिका ब्रम्हाकुमारी अनामिका बहन सहित अन्य भाई बहनों ने अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत सत्कार किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजयोगिनी बीके सुरेन्द्र दीदी ने कहा कि भागदौड़ भरी जिन्दगी से थोड़ा समय निकालकर शान्ति से बैठकर आत्म निरीक्षण करना ही राजयोग है। आधुनिक दुनिया में हम अपनी जिन्दगी से इतने दूर निकल आये हैं कि हम अपनी सच्ची मन की शान्ति और शक्ति को भूल गये हैं और तनाव महसूस करने लग जाते हैं। धीरे धीरे ये तनाव हमारी मानसिक, भावनात्मक और शारीरिक स्वास्थ्य को असन्तुलित कर हमें बीमारियों में भी जकड़ लेता है। योग एक ऐसी स्थित है, जिसमें हम अपनी रोजमर्रा की चिन्ताओ से परे जाते है और हम अपने आध्यात्मिक सशक्तिकरण का आरंभ करते है। आध्यात्मिक जागृति हमें व्यर्थ और नकारात्मक भावों से दूर कर अच्छे और सकारात्मक विचार की शक्ति प्रदान कर्ता है। इस अवसर पर बीके सुनीता बहन, बीके डा एससी तिवारी, मनीषा गुड़िया, सोनी, रमा, सुषमा, ममता, उमा पूनम साधना, अनूप, अंजली, माही, मुस्कान, कोमल, शालू, प्रताप नरायन, बजरंगी, सुनील, मनमोहन कौशल, अंशु सोनी शामिल रहे हैं।

यह भी पढ़ें :  मोदी सरकार के इस कानून से किसानों को बड़ी राहत

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!