Gonda News : बीडीओ ने किया विद्यालय का निरीक्षण

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। विकास खण्ड बेलसर में स्थित कम्पोजिट विद्यालय पकवान गांव में खण्ड विकास अधिकारी सदानंद चौधरी, महाराजा देवी बख्श सिंह इंटर कॉलेज बेलसर के प्रधानाचार्य एवं अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ अजीत सिंह एवं ग्राम प्रधान विजय प्रताप सिंह, ग्राम विकास अधिकारी विजय बहादुर सिंह ने विद्यालय में चल रहे ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत विद्युत वायरिंग, पेंटिंग, मरम्मत कार्य, दरवाजा खिड़की कार्य, टाइलीकरण, वृक्षारोपण आदि का निरीक्षण किया। खंड विकास अधिकारी ने जल्द ही विद्यालय में विद्युतीकरण कराने का आश्वासन दिया एवं विद्यालय के अवशेष कार्य शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। प्रधानाचार्य ने विद्यालय के शिक्षकों के परिश्रम की सराहना की। आकर्षक विद्यालय परिसर को देखकर सभी लोग काफी खुश रहें। ग्राम प्रधान ने विद्यालय को जनपद स्तर के श्रेष्ठ विद्यालय के रूप में विकसित करने के संकल्प को दोहराया और बताया कि विद्यालय में जो भी कार्य शेष है, उसे जल्द ही पूरा करवा दिया जाएगा। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा विद्यालय में आम, नीम एवं सागौन के पौधे भी रोपे गए। सम्मानित अतिथियों ने राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अन्तर्गत इसी विद्यालय की विजेता प्रतिभागी शिवानी पांडेय को नकद पुरुस्कार एवम् प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व एनपीआरसी आसमान दत्त मिश्रा, राम पलटन सिंह, उमेश तिवारी बीडीसी विद्यालय के समस्त स्टाफ संजय तिवारी, सुरेश तिवारी, जय प्रकाश, श्रीमती बिंदू सिंह, राधेश्याम समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सहायिका एवं एआरपी अनिल कुमार मिश्र उपस्थित रहे। प्रधानाध्यापक नरेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि विद्यालय में 560 छात्र छात्राओं का नामांकन है जो बेलसर विकास खण्ड के विद्यालयों में सर्वाधिक है। कार्यक्रम का संचालन एआरपी पुष्कर तिवारी ने किया।

error: Content is protected !!