Gonda News: बिना CCTV कैमरे के चलते मिले कई मेडिकल स्टोर, हफ्ते भर की मोहलत
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। डीएम मार्कण्डेय शाही के आदेश पर शनिवार को नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता की अगुवाई में नगर क्षेत्र में चिकित्सकों व अभिहित अधिकारी की टीम द्वारा मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी की गई जिसमें मेडिकल एवं फार्मेसी की दुकानों पर सीसीटीवी कैमरों की स्थापना, सीसीटीवी फुटेज, लाइसेन्सों का आधार लिंकेज, मेडिकल स्टोर में उपलब्ध दवाओं का सत्यापन के साथ लाइसेन्सों के नवीनीकरण की जांच की गई। सिटी मजिस्ट्रेट श्री गुप्ता ने बताया कि जिला अस्पताल के सामने व महिला अस्पताल के सामने व आस-पास की दुकानों का निरीक्षण किया गया जिसमें अभिहित अधिकारी, चिकित्साधिकारी तथा ड्रग इंस्पेक्टर ने अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित जांच वाले बिन्दुओं की पड़ताल की। उन्होंने बताया कि कई दुकानों पर फार्मासिस्ट नहीं मिले। इसके लिए सम्बन्धित दुकानदारों को औषधि विभाग की ओर से नोटिस जारी की जा रही है। कुछ दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे अभी नहीं स्थापित किए गए हैं, जबकि कुछ जगहों पर सीसीटीवी कैमरे पूरी तरह से क्रियाशील नहीं मिले। खामियों वाले सभी दुकानदारों को एक सप्ताह की मोहलत देते हुए सभी कमियों को दूर कराने की चेतावनी दी गई है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा सभी मेडिकल व फार्मेसी की दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने तथा लाइसेन्सों का रिन्युअल अतिशीघ्र कराने के सख्त निर्देश दिए हैं जिसके क्रम में मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि आगे भी मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी जारी रहेगी। उन्होंने मेडिकल स्टोर मालिकों से अपील की है कि अपनी-अपनी दुकानों पर अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरे लगवा लें अन्यथा नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़ें : 50 लाख की फिरौती न मिलने पर दोस्तों ने ही कर दी छात्र की हत्या
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310