Gonda News: बिना पंजीकरण के धान की विक्री नहीं कर सकेंगे किसान
आधार से लिंक खाते व मोबाइल नम्बर से ही हो सकेगा पंजीकरण-डीएम
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने बताया है कि विपणन वर्ष 2021-22 में भी न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के तहत किसानों से सीधे धान की खरीद की जाएगी, जिसके लिए शीघ्र ही पंजीकरण प्रक्रिया प्रारम्भ होगी। धान बिक्री के लिए किसानों को खाद्य विभाग के पोर्टल डब्लूडब्लूडब्लू डॉट एफसीएस डॉट यूपी डॉट जीओवी डॉट इन पर पंजीकरण करना होगा। जिलाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष जनपद में धान की खरीद आगामी 01 नवम्बर से 28 फरवरी 2022 तक होगी। उन्होने बताया कि धान खरीद हेतु कृषक पंजीकरण किसान के आधान नम्बर एवं आधार में अंकित मोबाइल नम्बर पर भेजे गए ओटीपी के भरने के उपरांत होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस वर्ष किसानों के धान के मूल्य का भुगतान उनके आधार से लिंक बैंक खाते में किया जाएगा।, इसलिए किसानबन्धु अपने जिस बैंक खाते में भुगतान प्राप्त करना चाहत हैं उसे आधार से लिंक करा लें जिससे उन्हें भुगतान में दिक्कत न होने पाए। उन्होंने अपील की है कि किसान बन्धु कृषक पंजीकरण प्रपत्र में अपना वही मोबाइल नम्बर अंकित करें जो आधार से लिंक हो। यदि किसान भाई आधार से लिंक मोबाइल नम्बर वर्तमान में उपयोग नहीं कर रहे हैं तो अपने नजदीकी आधार सेवा केन्द्र पर जाकर अपना वर्तमान व सही मोबाइल नम्बर आधार से लिंक करा लें। उन्होंने यह भी अपील की है कि किसान भाई अपनी खतौनी, अन्य भू-अभिलेख, आधार एवं आधार से लिंक मोबाइल नम्बर किसी अन्य व्यक्ति के साथ साझा न करें, अन्यथा इसका दुरूपयोग किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : तो इसलिए बेटे ने कर डाली मां-बाप, बहन समेत चार हत्याएं!
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310