Gonda News : बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आईं संस्थाएं

संवाददाता

गोण्डा। तहसील तरबगंज के ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ की विभीषिका से त्रस्त माझा वासी अपने मवेशियों के साथ दूरदराज के गांवों मे खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हैं। नदी का पानी घटने के बावजूद लोगों की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। प्रशासन द्वारा दी जा रही राहत ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रही है। ऐसे में बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिये सामाजिक संस्थाएं आगे आ रहीं हैं। इसी क्रम में रविवार को ग्राम सभा जमथा स्थित सिद्ध श्री हनुमान मन्दिर के तत्वाधान में पचास की संख्या में बाढ़ पीड़ितों को भोजन करवाया गया। इस अवसर पर मन्दिर के प्रबन्धक अवधी कवि शिव पूजन शुक्ल, पवन कुमार गुप्त, विनोद कुमार शुक्ल, बाल मुकुन्द पान्डेय, शुशील, पाण्डेय सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।

error: Content is protected !!