Gonda News : बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण सम्पन्न
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। बार एसोसिएशन के वर्ष 2020-21 के लिए नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी के सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह जिला पंचायत के मुख्य द्वार पर स्थित शेड में सम्पन्न हुआ। समारोह की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीनानाथ त्रिपाठी व संचालन महामंत्री मनोज कुमार सिंह ने किया। समारोह में मुख्य अतिथि प्रशान्त सिंह ‘अटल’ एडवोकेट (पूर्व अध्यक्ष/सह अध्यक्ष बार काउंसिल ऑफ उप्र) एवं जय नरायन पाण्डेय एडवोकेट (सह अध्यक्ष, बार काउंसिल ऑफ उप्र) ने कहा कि अधिवक्ताओं को बार काउंसिल ऑफ उप्र द्वारा दी जाने वाली समस्त योजनाओं को लागू कराया गया है। अधिवक्ताओं के हित की अवशेष योजनाएं भी जल्द से जल्द लागू कराने का प्रयास करेंगे। हम लोग अधिवक्ता हित के लिये हमेशा लड़ाई लड़ते रहेंगे। जय नरायन पाण्डेय ने कुछ सम्मानित अधिवक्ताओं को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि पुलिस और अधिवक्ता का कार्य न्याय दिलाना है। जो काम मेरा है, वही काम अधिवक्ता का है। बार और पुलिस का काम सामंजस्य बनाकर किया जाय, तो बहुत ही अच्छा होगा। उन्होंने यह भी कहा कि अधिवक्ताओं के लिये पुलिस का दरवाजा खुला है। अपर आयुक्त केके सिंह ने कहा कि अधिवक्ता ईमानदारी से काम करता है। उनका सम्मान होना चाहिए। समारोह में सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेन्द्र त्रिपाठी, महामंत्री प्रदीप कुमार पाण्डेय, वरिष्ठ अधिवक्ता बिन्देश्वरी प्रसाद दूबे, कौशल किशोर पाण्डेय, गोविन्द शरन पाण्डेय, रमाकान्त पाण्डेय, सुरेश तिवारी, मनोज सिंह, शोएब मुस्तफा, जमील अहमद, माधवराज मिश्रा, प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव, जगदम्बा प्रसाद पाण्डेय, अजय शंकर श्रीवास्तव बंटी, राजेश मिश्रा, राम कृपाल शुक्ला, भगवती प्रसाद पाण्डेय, डीपी ओझा, अनिल सिंह, महाराज कुमार श्रीवास्तव, राम बुझारथ द्विवेदी, जगन्नाथ प्रसाद शुक्ला, कपिलदेव मिश्रा, हरीश चंद्र बाजपेयी, सच्चिदानंद मिश्रा, उपस्थित रहे। कार्यकारिणी के पदाधिकारीगण संतोषी लाल तिवारी, अरविन्द कुमार पाण्डेय, सुरेन्द्र कुमार मिश्र, रमेश कुमार दूबे, अनुपम शुक्ला, राजकुमार चतुर्वेदी, गिरवर कुमार चतुर्वेदी, रामू प्रसाद, अंजनी नन्दन श्रीवास्तव, उमाकान्त श्रीवास्तव, देवराज सिंह, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, राम गोपाल पाठक, श्रीराम वर्मा, दिवाकर श्रीवास्तव, बलराम बाबू शुक्ला, मनोज कुमार पाण्डेय, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, रजनीश कुमार पाण्डेय, विनय कुमार त्रिपाठी उपस्थित रहे।
परशुराम चेतना पीठ ने की मुख्य अतिथि की अगुवानी
बार एशोसिएशन के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि प्रशांत सिंह अटल व जय नारायण पाण्डेय का जिले की सीमा में प्रवेश करते ही चिरंजीवी भगवान परशुराम चेतना पीठ के राष्ट्रीय महासचिव संतोष तिवारी व उनके समर्थकों द्वारा जगह-जगह स्वागत किया गया। संतोष तिवारी ने कहा कि कानून व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने के लिए अधिवक्ताओं की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। आज आप लोगों के बीच मे हम खड़े हैं तो किसी अधिवक्ता के बदौलत ही खड़े हैं। इस अवसर पर उंन्हांने बार एशोसिएशन को वातानुकूलित बनाने के लिए दो एअर कंडीशनर देने का वादा किया।