Gonda News : बारिश से दीवार ढही, एक की मौत
संवाददाता
गोण्डा। जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के नरायनपुर गांव में मंगलवार की रात्रि में हुई जोरदार बारिश से एक कच्चे मकान की दीवार के ढह जाने से मलबे में दबकर एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पाकर आज सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। राजस्व निरीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि राजेन्द्र जायसवाल पुत्र मोती राम अपने कच्चे घर मे चारपाई पर सो रहा था। रात में दीवार के नीचे दबकर मौत हो गई। घटना कीर जानकारी परिजनों को सुबह हुई। मृतक के पत्नी की मौत वर्षो पहले हो गई थी। पिता के भी अब मौत हो जाने से परिवार मे एक मात्र तेरह वर्ष का बेटा भी अनाथ हो गया है। तहसीलदार तरबगंज नरसिंह नारायन वर्मा ने भी घटनास्थल का दौरा करते हुए परिवार को आपदा राहत दिलाने के लिए राजस्व कर्मियों से तत्काल रिपोर्ट प्रेषित करने का निर्देश दिया है।