22 अदद फर्जी आधार कार्ड, 02 अदद लैपटाप व 01 अदद प्रिंटर बरामद
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। जिले के कोतवाली देहात थाने की पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 22 अदद फर्जी आधार कार्ड, 02 अदद लैपटाप व 01 अदद प्रिंटर बरामद करते हुए 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को पुलिस कार्यालय में पत्रकारों को बताया कि फर्जीवाड़ा करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी क्राइम लक्ष्मीकांत गौतम के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात एवं स्वॉट सर्विलांस की संयुक्त टीम ने फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 22 फर्जी आधार कार्ड, 02 अदद लैपटाप व 01 अदद प्रिंटर बरामद कर 02 अभियुक्तों श्याम निषाद पुत्र पतिराम निषाद निवासी दुल्लापुर थाना नवाबगंज तथा सूरज मौर्या पुत्र नन्द लाल मौर्या निवासी कनकपुर सुदियागंज थाना नवाबगंज को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। एसपी के अनुसार, पूछताछ के दौरान अभियुक्त गणों ने बताया कि हम लोग अपने आर्थिक लाभ हेतु पेन्ट साफ्टवेयर के माध्यम से आधार के पुराने डाटा को मिटाकर नए फर्जी आधार कार्ड बनाते थे। अभियुक्तों के विरुद्ध स्थानीय थाने पर भादवि की धारा 419, 420, 467, 468, 471, 474 के तहत अभियोग पंजीकृत कर जेल रवाना किया गया। गिरफ्तार कर्ता टीम में प्रभारी स्वाट सुनील कुमार सिंह तथा उप निरीक्षक जितेन्द्र कुमार वर्मा मय टीम शामिल रहे।
यह भी पढ़ें : आधा दर्जन IPS अधिकारियों के तबादले

आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310
