Gonda News : फर्जी अभिलेखों से नौकरी कर रहे चार प्राथमिक शिक्षक बर्खास्त
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी अभिलेखां के सहारे नौकरी कर रहे चार प्राथमिक शिक्षकों को गुरुवार को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों को अनके विरुद्ध पुलिस में अभियोग दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है। इनके द्वारा वेतन समेत विभिन्न मदों में आहरित की गई धनराशि की वसूली की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह ने आज यहां बताया कि संतकबीर नगर जिले के जमिरा गांव निवासी राजेश कुमार की वर्ष 2010 में परसपुर विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय इकनिया माझा में तैनाती हुई थी। वर्ष 2014 में प्रधानाध्यापक के पद पदोन्नति के बाद वे बेलसर के प्राइमरी स्कूल पूरे गोड़ियन में तैनात हुए। प्राथमिक शिक्षा विभाग में हुई शिक्षक भर्ती में घोटाले की जांच कर रही उप्र पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने अयोध्या जनपद के मिल्कीपुर विकास खण्ड के उच्च प्राथमिक विद्यालय नरेंद्रभादा में राजेश कुमार की तैनाती होने की सूचना दी। इसके बाद संबंधित शैक्षिक अभिलेखों के साथ उसे तलब किया गया, लेकिन वह नहीं आए। इसी तरह से आजमगढ़ जिले के ग्राम भदौरा खास निवासी विनोद कुमार सिंह को 2009 में मुजेहना विकास खण्ड के प्राइमरी स्कूल दुल्लापुर मुखिया में तैनाती मिली थी। वर्ष 2016 में प्रधानाध्यापक के पद पर पदोन्नति होने के बाद उन्हें प्राथमिक विद्यालय राजापुर रेतवागाड़ा में तैनात किया गया। एसटीएफ ने इसी नाम के एक अन्य व्यक्ति के मिर्जापुर जिले के उच्च प्राथमिक विद्यालय सारी पट्टी में तैनात होने की पुष्टि की। प्रमाण पत्रों के साथ उन्हें भी तलब किया गया, लेकिन वह भी उपस्थित नहीं हुए। मुजेहना के प्राथमिक विद्यालय पूरे सिधारी में तैनात कुलदीप का शैक्षिक अभिलेख भी फर्जी पाया गया। इसी प्रकार इटियाथोक के प्राथमिक विद्यालय पृथ्वीपाल ग्रंट में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात जितेंद्र कुमार यादव ने भी दूसरे के अभिलेखों के सहारे प्राथमिक शिक्षा विभाग की नौकरी प्राप्त की। अभिलेखों के सत्यापन हेतु बार-बार निर्देशों के बावजूद उनके उपस्थित न होने पर सभी चार शिक्षकों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। बीएसए ने बताया कि सभी शिक्षकों के विरुद्ध सम्बंधित खंड शिक्षाधिकारियों को पुलिस में अभियोग दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है।
यह भी पढ़ें : हाथ जोड़कर माफी मांगे बिना राज ठाकरे को अयोध्या में घुसने नहीं दूंगा : बृजभूषण
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310