संवाददाता
गोण्डा। जिले के कौड़िया कस्बे में शनिवार को देर शाम ट्रक को ओवरटेक करते समय एक प्राईवेट बस ने सड़क से दूर खड़े युवक को टक्कर मार दी, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। इसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को देते हुए घायल युवक को उपचार के लिए जिले के एक निजी चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने बस व चालक को हिरासत में ले लिया है। चौकी प्रभारी आर्यनगर मानवेंद्र सिंह ने बताया कि आर्यनगर-कर्नलगंज मार्ग पर कौड़िया चौराहे के पास एक युवक निमंत्रण कहने के लिए आया था, जो सड़क किनारे खड़ा था। इसी दौरान गोण्डा से लुधियाना सवारी लेकर जा रही प्राईवेट बस ने ट्रक को ओवरटेक करते समय सचिन जायसवाल पुत्र छोटेलाल जायसवाल निवासी बाबागंज बेलवाभान को ठोकर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की स्थानीय लोगों द्वारा सूचना देते हुए घायल को उपचार के लिए जिले के एक निजी चिकित्सालय ले जाया गया, जहां पर उसका इलाज चल रहा है। ग्रामीणों की सूचना पर डायल 112 पुलिस ने बस को रोकने का प्रयास किया, परन्तु चालक ने बस को तेज रफ्तार से आर्यनगर की तरफ दौड़ाया। जिस पर पीआरबी 0886 एवं 0887/डायल 112 की पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से वाहन व चालक को बनगांई पेट्रोल पंप के पास हिरासत में ले लिया। उक्त संबंध में थानाध्यक्ष कौड़िया प्रबोध कुमार ने बताया कि वाहन चालक को हिरासत में ले लिया गया है। आवश्यक कार्रवाई प्रचलित है।
यह भी पढ़ें : छह जिलों के SP समेत 28 पुलिस अधिकारी बदले गए
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310
