Gonda News : प्रसव के लिए स्वास्थ्य कर्मी मांग रहे थे पैसा
शिकायत पर तीन सदस्यीय टीम गठित, जांच प्रारम्भ
संवाददाता
कर्नलगंज, गोण्डा। तहसील मुख्यालय पर स्थित सीएचसी के प्रसव कक्ष में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों पर मनमानी व अवैध वसूली का आरोप लगा है। पीड़ित द्वारा मामले की शिकायत करते हुये कार्यवाही की माँग की गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पूरा मामला कस्बे के मोहल्ला बालक राम पुरवा निवासी तौफीक अहमद से जुड़ा है। पीड़ित ने उपजिलाधिकारी को एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर कहा है कि विगत 20 अगस्त को उसके पत्नी की तबियत खराब होने पर वह उसको लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचा। इस दौरान वह प्रसव पीड़ा से बहुत परेशान थी, जिसे देखकर प्रसव कक्ष में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों ने उसकी अनदेखी की। ऐसी स्थिति में वह स्टाफ नर्स आशा पांडेय, संध्या व सरिता भारती से बारी-बारी से मिलकर इलाज करने का अनुरोध किया तो उससे 5000 रुपये पहले जमा करने की बात कही गई। इतना ही नहीं, रुपया देने पर ही इलाज शुरू करने की बात भी कही गई। काफी प्रयास के बाद चार हजार रुपये लेकर उसका इलाज शुरू किया गया। अस्पताल से बाहर की दवा लाने के लिये लिखकर 1300 रुपए की दवा मंगाई गयी। इसके कुछ देर बाद उसकी पत्नी ने पुत्री को जन्म दिया। मामले में पीड़ित का कहना है कि जिसके पास पैसे नही होते उन्हें सीएचसी से जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया जाता है। पीड़ित का आरोप है कि मामले की शिकायत सीएचसी अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की गयी थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नही की गयी। वहीं उपजिलाधिकारी ज्ञानचन्द गुप्ता ने बताया कि मामला संज्ञान में है और इसकी जांच सीएचसी अधीक्षक को सौंपी गई है। मामले मे सीएचसी अधीक्षक डॉ. सुरेश चन्द्रा का कहना है कि प्रकरण की जांच के लिये तीन सदस्यीय टीम गठित कर दी गयी है। दोष सिद्ध होने पर कार्यवाही की जायेगी।