अतुल तिवारी
बेलसर, गोण्डा। भारतीय स्टेट बैंक रगड़गंज (बेलसर) के शाखा प्रबंधक पर एक उपभोक्ता ने बदसलूकी करने का आरोप लगाते हुए उच्च अधिकारियों से जांच की मांग की है। बता दें कि गोण्डा-उमरी मार्ग पर स्थित तिवारी फिलिंग स्टेशन के संचालक राजीव तिवारी ने भारतीय स्टेट बैंक बेलसर के शाखा प्रबंधक पर आरोप लगाया गया है कि तिवारी फिलिंग स्टेशन के नाम से उनका एक फर्म संचालित है, जिसका आईडी व पासवर्ड लेने के लिए वे पिछले कई सप्ताह से बैंक के चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन किसी भी प्रकार का कोई हल नहीं मिल रहा है, जिसके कारण इनकम टैक्स भी नहीं जमा हो पा रहा है। आरोप के मुताबिक, उपभोक्ता मंगलवार को बैंक में विगत दिनों की तरह ही अपने समस्या के हल के लिए शाखा प्रबंधक से निवेदन करने लगा तो झल्लाये मैनेजर ने उन्हें थाने में बंद कराने की धमकी दे डाली। यही नहीं, जानकारी मिलने के बाद दोनों पक्षों की ख़बर करने पहुची मीडिया टीम के साथ भी शाखा प्रबंधक ने अभद्रता की और अपना पक्ष रखने से मना कर दिया। बैंक पर मौजूद लोगों ने बताया कि प्रबंधक का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पूर्व भी इन पर ग्राहकों से अभद्रता का आरोप लग चुका है। समाचार लिखते समय एक बार फिर बैंक के टेलीफोन नम्बर 05260-276329 पर काल करके शाखा प्रबंधक से बात करने की कोशिश की गई, किन्तु सम्पर्क नहीं हो सका।
यह भी पढ़ें : पति पत्नी में से एक हो सकता है चुनाव ड्यूटी से मुक्त, करें आवेदन
अनुरोध
आप अवगत ही हैं कि हिन्दुस्तान डेली न्यूज देवीपाटन मण्डल का प्रमुख न्यूज पोर्टल है। पोर्टल की महत्वपूर्ण प्रादेशिक व राष्ट्रीय खबरों को भी इस ग्रुप में स्थान मिलता है। अवांछित सामग्री से ग्रुप को बचाने के लिए एडमिन के अलावा अन्य किसी के द्वारा भी पोस्ट किया जाना प्रतिबंधित है। डिस्अपीरिंग मैसजेज की सेटिंग आन होने के कारण ग्रुप पर पोस्ट की जाने वाली सामग्री सात दिन बाद स्वतः नष्ट हो जाती है अर्थात् ग्रुप में जाकर बार-बार ‘क्लीर चैट’ करने की जरूरत नहीं पड़ती है। खबरों की अधिकता को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण खबरें ही ग्रुप पर पोस्ट की जाती हैं। www.hindustandailynews.com पर क्लिक कर पोर्टल की सभी खबरों को आप पढ़ सकते हैं। खबरों को लेकर यदि आपके कोई सुझाव हों तो उनका स्वागत है।
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल/वाट्सएप 9452137310
