जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। देवीपाटन मण्डल के संयुक्त निदेशक पेंशन आत्म प्रकाश वाजपेयी ने बुधवार को उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग के सेवानिवृत्त सदस्य डॉ. शेर बहादुर सिंह के आवास पर उप्र पेंशनर्स कल्याण संस्था के मंत्री केबी सिंह व प्रांतीय संगठन मंत्री अनिल श्रीवास्तव से भेंट कर पेंशनरों की कठिनाइयों के निदान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप सेवानिवृत्त अधिकारियों व कर्मचारियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करना मेरा प्रथम दायित्व है। उन्होंने कहा कि वह अपनी जिम्मेदारियों का सम्यक निर्वहन करते रहेंगे तथा किसी भी पेंशनर को अनावश्यक कार्यालय में भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी।

