Gonda News: नोडल अधिकारी ने किया मिशन शक्ति अभियान का निरीक्षण

कपूरपुर कम्पोजिट विद्यालय में बच्चों को वितरित किया पाठ्य पुस्तकें व यूनीफार्म

स्वयं सहायता समूह की महिलाओं व महिला ग्राम प्रधान से बात कर बढ़ाया उनका हौसला

संवाददाता

गोण्डा। जनपद की नोडल अधिकारी व आवास एवं शहरी नियोजन विभाग की विशेष सचिव श्रीमती माला श्रीवास्तव ने स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा अयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने के साथ ही निरीक्षण भी किया गया। नोडल अधिकारी ने सबसे पहले विकास खण्ड झंझरी अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय कपूरपुर का निरीक्षण, आंगनबाड़ी केन्द्र व पंचायत भवन का उद्घाटन, स्कूली बच्चों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तक व ड्रेस वितरण किया गया। इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट वंदना त्रिवेदी उनके साथ मौजूद रहीं।
कार्यक्रम में नोडल अधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं के आत्म सम्मान, आत्म निर्भरता व सशक्तीकरण हेतु अनके कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं ताकि वे आत्म निर्भर बन सकें। ग्राम कपूरपुर में चलाए जा रहे आनन्द महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से मुखातिब होकर उन्होंने उनसे उनके अनुभवों तथा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। समूह की महिलाओं ने उनसे कहा कि उनके द्वारा गांव की महिलाओं को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। नोडल अधिकारी ने महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे लोग गांव की महिलाओं व बच्चियों को सिलाई-कढ़ाई, पशु पालन, मोमबत्ती बनाना व अचार बनाने का कार्य सिखा सकती हैं उन्होंने यह भी बताया कि सरकार द्वारा इन कार्यों के लिए स्वयं सहायता समूहों को आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की मुद्रा योजना के माध्यम से उन्हें आसानी से ऋण मुहैया हो जाएगा। उन्होंने कहा कि महिलांए छोटी-छोटी बचत करके अपनी जरूरतें पूरी कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि एक मां परिवार की धुरी होती है। माताओं के कार्यशील व आत्मनिर्भर होने पर उनके बच्चों का भी भविष्य बेहतर होगा। इसलिए वे सब मिलकर पूरे मनोयोग से काम करें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अब स्वयं सहायता समूहों को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है। इसलिए अच्छे काम करें और अपने सामाजिक, आर्थिक व पारिवारिक जीवन स्तर में बदलाव लाएं। इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट वन्दना त्रिवेदी ने कहा कि महिलाएं उत्पादन इकाई से सामग्री खरीद कर पैंकिंग करके भी कमाई कर सकती हैं।


इसके उपरान्त उनके द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र व प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। वहां पर उनके द्वारा बच्चों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तक तथा यूनीफार्म का वितरण करने के साथ ग्राम पंचायत में पंचायत भवन तथा आंगनबाड़ी केन्द्र का उद्घाटन भी किया गया। मिशन शक्ति अभियान कके तहत ही झंझरी ब्लाक प्रशिक्षण सभागार में स्वास्थ्य विभाग तथा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया जिसमें लैंगिक समानता लैंगिक उत्पीड़न तथा महिला सशक्तीकरण को लेकर कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। आईसीडीएस व स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के स्टॉल भी लगाए गए थे। कार्यक्रम के दौरान सीएमओ डा. मधु गैरोला, डीपीओ मनोज कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी जयदीप सिंह तथा सीडीपीओगण व अन्य अधिकारी तथा ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!