प्रदीप शुक्ला
धानेपुर, गोण्डा। मुजेहना ब्लॉक के ग्राम पंचायत जमुनही के रहने वाले शिवानन्द वर्मा पुत्र हरिहर वर्मा ने नीट की परीक्षा में अच्छी रैंक हासिल की है। शिवानन्द मध्यम परिवार में होने की वजह से उन्हें आधुनिक शिक्षा के संसाधन नही मिल पाये। आज के दौर में जहां हर युवा के हाथ में एंड्राइड मोबाइल, छात्रों के पास लैपटॉप इत्यादि आधुनिक संसाधन उपलब्ध हैं, वहीं शिवानन्द ने इन सबसे वंचित रहते हुए भी अपनी निष्ठा और लगन से नीट की परीक्षा में सफलता हासिल की। शिवानन्द की इस सफलता से परिवार में हर्ष व्याप्त होने के साथ क्षेत्र के वरिष्ठ और प्रबुद्ध वर्ग द्वारा उन्हें सम्मानित किया जा रहा है। इसी क्रम में धानेपुर क्षेत्र में जनसेवा कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने वाली टीम मुजेहना सहायता समूह ने शिवानन्द के गाँव पहुंच कर उन्हें सम्मानित किया है। सहायता समूह के अध्यक्ष जावेद अंसारी, समूह के जनसेवा कार्यों में अपना सहयोग प्रदान करने वाले ज्योति गैस एजेंसी के प्रबन्धक मंशा राम वर्मा रियाज अहमद, इसरार अहमद सतीश तिवारी, ग्राम प्रधान अखिलेश तिवारी ने माला पहना कर छात्र को सम्मानित किया है। साथ सहायता समूह के सदस्यों ने आश्वासन दिया है कि आगे की पढ़ाई में किसी प्रकार की समस्या अथवा किसी संसाधन का आभाव होता है तो समूह द्वारा उसे मुहैया कराया जाएगा। इस मौके पर शिवानन्द के पिता हरिहर वर्मा ने सभी का मुंह मीठा कराया और अभिवादन कर धन्यवाद ज्ञापित किया।
यह भी पढ़ें : अयोध्या का दीपोत्सव गिनीज बुक में दर्ज, जानें कितने दीप जले
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310
