Wednesday, January 14, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाGonda News : निलय को मिले 94.4 प्रतिशत अंक

Gonda News : निलय को मिले 94.4 प्रतिशत अंक

संवाददाता

गोण्डा। सीबीएसई बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में फातिमा सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र निलय श्रीवास्तव ने 94.4 फीसद अंक प्राप्त करके अपने गुरुजनों, माता पिता एवं शुभचिंतकों को गौरवान्वित होने का सुखद एहसास कराया है। निलय अपनी सफलता का श्रेय गुरु जन, माता-पिता एवं स्वयं के व्यवस्थित अध्ययन को देते हैं। निलय का सपना आगे चलकर एक सफल इंजीनियर बनने का है, जिससे वे देश और समाज की सेवा कर सकें। निलय के पिता अजय कुमार श्रीवास्तव शिक्षक बंधु इण्टर कॉलेज बालपुर में प्रधानाचार्य के पद पर एवं मां पूर्व माध्यमिक विद्यालय इटियाथोक में प्रधानाध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं। निलय को हिन्दी में 93, अंग्रेज़ी में 95, गणित में 99, विज्ञान में 93 तथा एसएसटी में 92 अंक प्राप्त हुए हैं। अतिरिक्त विषय कंप्यूटर में 98 अंक प्राप्त हुए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular