Thursday, January 15, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाGonda News: निर्वाचन आयोग ने 26 सितम्बर को घोषित किया विशेष अभियान...

Gonda News: निर्वाचन आयोग ने 26 सितम्बर को घोषित किया विशेष अभियान दिवस

मतदान केन्द्र पर पहुंचकर मतदाता सूची में नाम बढ़वाने के लिए करें आवेदन-मार्कण्डेय शाही

आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी, महिला कार्यकत्री, रोजगार सेवक आदि भी बीएलओ के सहयोग हेतु रहेंगे मौजूद

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि एक जनवरी 2021 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए 26 सितम्बर (रविवार) को विशेष अभियान दिवस नियत किया गया है। इस तिथि को प्रत्येक मतदान केन्द्र पर सम्बंधित बीएलओ तथा पदाभिहित अधिकारी प्रातः 10 बजे से सायंकाल चार बजे तक मतदाता सूची एवं सभी आवश्यक प्रपत्र लेकर उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मार्कण्डेय शाही ने बताया कि बीएलओ मतदाताओं की उपस्थिति में मतदाता सूची पढ़कर सुनायेंगे। साथ ही वे अपने बूथ के ईपी रेशियो, जेण्डर रेशियो, 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं इत्यादि की आयोग द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप प्रगति हेतु अभी तक छूटे हुए अर्ह नागरिकों विशेष रूप से दिव्यांग मतदाताओं, युवा मतदाताओं व महिला मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किये जाने हेतु विशेष प्रयास करेंगे। इस अवसर पर सम्बन्धित आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी, महिला कार्यकत्री, रोजगार सेवक आदि भी अपने-अपने बूथों व मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहकर बीएलओ को सहयोग प्रदान करेंगे।

यह भी पढ़ें : सांसद व डीएम ने किया दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण

जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्यों में जनता की सहभागिता के उद्देश्य से राजनैतिक दलों द्वारा नियुक्त बीएलए का भी इसमें सहयोग लिया जा सकता है। अभी तक छूटा हुआ कोई भी अर्ह नागरिक अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराने हेतु फार्म-6 भरकर आवेदन कर सकता है। उन्होंने समस्त बीएलओ तथा पदाभिहित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे उक्त विशेष अभियान दिवस पर यदि किसी उच्च अधिकारी जैसे सुपरवाइजर, पर्यवेक्षक, सेक्टर ऑफिसर, तहसीलदार, उप जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अथवा स्वयं उनके निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। किसी भी समस्या के समाधान हेतु सम्बन्धित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के ईआरओ/एईआरओ अथवा जिला निर्वाचन कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : सरयू पुल क्षतिग्रस्त, आवागमन प्रतिबंधित, यह है वैकल्पिक मार्ग

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

RELATED ARTICLES

Most Popular