Wednesday, January 14, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाGonda News - नहीं बजेगा डीजे सीओ तरबगंज

Gonda News – नहीं बजेगा डीजे सीओ तरबगंज

रगड़गंज । सी. ओ. तरबगंज संसार सिंह राठी ने बेलसर क्षेत्र में चल रही दुर्गा पूजा पंडालों में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था की लिया जानकारी और कोविद नियमों का पालन करने के लिए दिया निर्देश। क्षेत्र में चल रही दुर्गा पूजा को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए रगड़गंज कस्बा सहित क्षेत्र में दुर्गा पूजा पंडालों में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी लिया।
क्षेत्राधिकारी तरबगंज संसार सिंह राठी ने कहा पूजा पंडालों में मास्क सैनिटाइजर , व सामाजिक दूरी का पालन करना आवश्यक बताया डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध बताया ।
थाना प्रभारी तरबगंज संतोष कुमार सरोज को कड़ाई से निर्देशो का पालन कराने के लिए कहा ।लोगो को शांति पूर्वक दुर्गा पूजा संपन्न कराने में सहयोग करने की अपील किया ।सभी अधिकारियों ने आजाद नगर विजयनगर बरसड़ा गोपीपुर आदि जगहों की व्यवस्था देखी।

RELATED ARTICLES

Most Popular