संवाददाता
गोण्डा। जिले के मोतीगंज थाना क्षेत्र के विद्यानगर गांव के बगल से बेनीपुर रजबहा खंड चार की नहर में गुरुवार सुबह 40 वर्षीय युवक का शव पाया गया। इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक कन्हई प्रसाद मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना स्थल पर का वीडियो ग्राफी करवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि अब तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
