Gonda News: नवनियुक्त 109 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित

डीएम व जनप्रतिनिधियों ने सहायक अध्यापकों को प्रदान किए नियुक्ति पत्र

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। बेसिक शिक्षा विभाग में 69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत तृतीय और अन्तिम चरण में जिले के 109 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। ज्ञातव्य है कि जनपद गोण्डा के लिए 1630 सहायक अध्यापकों के पद मिले थे जिसमें पूर्व के दो चरणों में 1588 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र दे दिए गए जबकि शेष 109 नव नियुक्ति सहायक अध्यापकों को शुक्रवार को समारोहपूर्वक नियुक्ति पत्र दिया गया। नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के तृतीय चरण में शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जिला पंचायत सभागार में देखा गया। 69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के अंतिम चरण में प्रदेश में 6696 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए गए जिसमें गोण्डा जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा, विधायक कटरा बाजार बावन सिंह, विधायक तरबगंज प्रेम नरायन पाण्डेय, विधायक मेहनौन विनय द्विवेदी, जिलाध्यक्ष सूर्य नरायन तिवारी तथा जिलाधिकारी मार्कण्डेय सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा चयनित 109 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा ने कहा कि अपने कार्य को समाज के लिए राष्ट्र के लिए ईमानदारी से पारदर्शिता के साथ करें। उन्होंने कहा योगी सरकार का मुख्य उद्देश्य मिशन रोजगार है। युवाओं के साथ प्रदेश सरकार खड़ी है। उन्होंने कहा निष्पक्ष एवं पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के लिए शिक्षा व्यवस्था को बेहतर से बेहतर बनाने के लिए सरकार संकल्पित है। जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने कहा कि अच्छी शिक्षा से ही अच्छे राष्ट्र का निर्माण होता ह,ै जिसकी अच्छी भूमिका अदा करने के लिए एक शिक्षक होता है। शिक्षा व्यवस्था व स्तर में उत्तरोत्तर सुधार हो इसी उद्देश्य से आज जनपद में नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। उन्होंने नवनियुक्त शिक्षकों का आहवान करते हुए कहा कि उनके जो दायित्व कर्तव्य हैं, उन्हें वे सत्य निष्ठा, ईमानदारी कर्मठता, लगन व तत्परता के साथ निर्वहन करें।
विधायक कटरा बाजार बावन सिंह ने कहा एक शिक्षक पर देश परिवार का विश्वास होता है, अच्छे शिक्षक से ही अच्छे राष्ट्र का निर्माण होता है। इसलिए सभी ईमानदारी के साथ कार्य करें उन्होंने सभी नवनियुक्त शिक्षकों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य व स्वास्थ्य की कामना की। विधायक तरबगंज श्री पाण्डेय ने कहा बेसिक शिक्षा में शिक्षण देना शिक्षक के लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा शिक्षा से बढ़कर इस संसार में कुछ नहीं है शिक्षा एक ऐसा ज्ञान है जिसे कोई खरीद नहीं सकता, कोई चुरा नहीं सकता शिक्षा से ही व्यक्ति को सम्मान मिलता है। विधायक मेहनौन विनय द्विवेदी ने कहा कि शिक्षा से ही व्यक्ति आगे बढ़ता है इसलिए योगी सरकार अच्छे शिक्षकों को चयनित करने के लिए कटिबंध है जिससे कि उत्तर प्रदेश की शिक्षा पद्धति भारत में नंबर वन की शिक्षा पद्धति हो सके। जिलाध्यक्ष सूर्य नरायन तिवारी ने कहा कि पूरी पारदर्शिता के साथ शिक्षक भर्ती पूरी कराई गई। यह अपने आप में एक कीर्तिमान है। उन्होंने नवनियुक्त सभी अध्यापकों को बधाई व शुभकामनाएं दीं तथा पूरी ईमानदारी से शिक्षण कार्य करते हुए राष्ट्र निर्माण का आह्वान किया। इस अवसर पर सांसद कैसरगंज के प्रतिनिधि संजीव सिंह, सांसद गोण्डा के प्रतिनिधि रमा शंकर मिश्र, समाज कल्याण मंत्री के प्रतिनिधि वेद प्रकाश दुबे द्वारा भी नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनय मोहन वन द्वारा सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ, स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत जिला पंचायत अध्यक्ष के सलाहकार महेन्द्र सिंह, एमडीएम प्रभारी गणेश गुप्ता, राकेश तिवारी, दिवाकर मिश्रा, सतीश पाण्डेय आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ अध्यापक रघुनाथ पाण्डेय ने किया।

दिव्यांग अध्यापक को लड्डू खिलाकर दी बधाई

जिला पंचायत सभागार में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत नव नियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान नवनियुक्त एक दिव्यांग की आंखों में उस उक्त आंसू आ गए जब स्वयं जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही, दिव्यांग को नियुक्ति पत्र देने के लिए उसके पास पहुंच गए। डीएम ने जनपद प्रतापगढ़ निवासी नवनियुक्त दिव्यांग सहायक अध्यापक सिद्धराज राव को नियुक्ति पत्र, अंगवस्त्र व स्मृतिचिन्ह देने के साथ ही स्वयं अपने हाथों से मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया तथा बधाई दी। डीएम का प्यार पाकर दिव्यांग अध्यापक सिद्धराज की आंखों में खुशी के आंसू भर आए।

यह भी पढ़ें :  18 डिफाल्टर अधिकारियों का एक दिवस का वेतन रुका

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!