Gonda News : नमो अपहरण काण्ड में एक युवती समेत तीन और गिरफ्तार
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। जिले के कर्नलगंज थाने की पुलिस ने कस्बे के पान मसाला व्यापारी के आठ वर्षीय बेटे के अपहरण मामले में एक युवती समेत तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही इस मामले में गिरफ्तार होने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है। मामले की जांच अभी जारी है। सूत्रों के अनुसार, घटना में कुछ और लोगां के शामिल होने की पुष्टि हुई है। परिणाम स्वरूप इस प्रकरण में कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने बुधवार को राजेंद्र पांडेय, इनके पुत्र व एक अन्य युवती को गिरफ्तार किया है। राजेंद्र पूर्व में जेल भेजे गए सूरज पांडेय का पिता है। युवती द्वारा चाचा के मोबाइल फोन से सिम निकालकर घटना में इस्तेमाल किया गया था, जबकि गिरफ्तार किशोर की मौजूदगी घटना स्थल के पास पाई गई थी। बताते चलें कि जिले के कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत बीते 24 जुलाई को प्रसिद्ध गुटखा व्यवसायी राजेश गुप्ता के पौत्र आरुष उर्फ नमो का अपहरण हो गया था। अपहर्ताओं की तरफ से चार करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई थी। बाद में एसटीएफ व जिला पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान उसे सकुशल बरामद कर लिया गया था।