Gonda News : नमाज पढ़ने से रोका, नहीं माना तो कर दी पिटाई

संवाददाता

गोण्डा। जिले के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अन्तर्गत बनकटवा गांव में मस्जिद में नमाज पढ़ने पहुंचे भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व महामंत्री मोहम्मद लुकमान समेत दो लोगों को गांव के ही पांच लोगों ने मस्जिद में घुसने से रोक दिया। जब वह नहीं माने, तो उनके साथ ही चार लोगों की पिटाई कर दी गई। उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रकरण में स्थानीय थाने पर पांच लोगों के खिलाफ अभियोग दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि अब तक दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। विवाद की सूचना पर एसपी ने भी मौके पर पहुंचकर लोगों से जानकारी ली और गांव में शांति कमेटी की बैठक कर लोगों को सद्भाव कायम रखने की अपील की। गांव में एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
बताया जाता है कि नगर कोतवाली क्षेत्र के बनकटवा गांव निवासी मोहम्मद लुकमान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री थे। गांव के ही उनके समुदाय के कुछ लोग उनके परिवार को ताना देते थे कि तुम लोग भाजपा में शामिल हो तो नमाज पढ़ने की क्या जरूरत? नगर कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा गया है कि मंगलवार को वह गांव की मस्जिद में नमाज पढ़ने गए थे। मौके पर मौजूद गांव के ही मुनव्वर, जलीसे, साहिल और उनके साथियों ने उन्हें मस्जिद में घुसने से मना किया और नमाज पढ़ने से रोका। विरोध करने पर सभी ने मिलकर लुकमान व सरफराज व दो अन्य लोगों को पीट दिया। इससे लुकमान, सरफराज समेत चार लोग घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। घटना की सूचना मिलते ही एसपी संतोष कुमार मिश्र भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से पूरे मामले की जानकारी ली। उन्होंने गांव में शांति समिति की बैठक कर लोगों से सद्भाव बनाए रखने की अपील की। प्रकरण में लुकमान ने मुन्नवर, जलीसे, साहिल समेत पांच लोगों के खिलाफ मारपीट, बलवा समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कराया है। नगर कोतवाल पंकज सिंह ने बताया कि आरोपी मुनव्वर व जलीसे को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगाई गई है। एसपी ने बताया कि एहतियातन गांव में पुलिस टीम को भ्रमण करने के निर्देश दिए गए हैं। यदि कोई कानून हाथ में लेने की कोशिश करेगा, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढें : मासूम बालिका की हत्यारोपी महिला गिरफ्तार

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे :
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!