Gonda News : नदी में डूबे किशोर शव तीसरे दिन मिला
संवाददाता
धानेपुर, गोण्डा। मोतीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भोरहा के मजरे शंकरपुरा निवासी लापता किशोर का शव तीसरे दिन पुलिस ने बरामद कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक मोतीगंज कन्हई प्रसाद ने बताया कि बीते गुरुवार को आदित्य कुमार (12) पुत्र अशोक कुमार बरवार गांव से करीब एक किमी दूर नदी में स्नान करते समय डूब गया था। तीन दिन के प्रयासों के बाद उसका शव शनिवार को बरामद कर मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में पंचनामा भरकर परिजनों को सौंप दिया गया।