Gonda News : नगर में आवारा पशुओं को पकड़ने का काम शुरू
पालतू पशुओं को छुटटा छोड़ने वाले पशुपालकों पर होगा जुर्माना
संवाददाता
गोण्डा। जिलाधिकारी डा. नितिन बंसल के निर्देश पर नगर क्षेत्र में आवारा मवेशियों को पकड़कर गौशालाओं में डालने का काम शुरू कर दिया गया है। सोमवार को नगर मजिस्ट्रेट की अगुवाई में नगरपालिका की टीम द्वारा कैटिल कैचर के माध्यम से मवेशियों को पकड़कर गौ आश्रय स्थलों में भेजने का कार्य शुरू हुआ। वहीं जिलाधिकारी ने ऐसे पशुपालकों, जिनके द्वारा दुधारू पशुओं का दूध निकालने के बाद सड़कों व मुहल्लों में आंवारा घूमने के लिए छोड़ दिया जाता है, उन्हें स्पष्ट चेतावनी दी है कि ऐसे सभी लोग अपने-अपने पशुओं को अपने घरों पर स्थाई रूप से बांध लें अन्यथा भारी जुर्माना लगाने के साथ ही उनके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही भी जाएगी। जिलाधिकारी ने बताया कि अब शहर में आंवारा पशुओं को पकड़ने का काम लगातार जारी रहेगा तथा यदि पालतू पशु भी पकड़े जाते हैं तो उन्हें कतई पशुपालक को वापस नहीं किया जाएगा, बल्कि दण्डित किया जाएगा। उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट तथा नगर पालिका परिषद के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि नगर क्षेत्र में कोई भी आवारा पशु न रहने पावे। इसके साथ ही जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया है कि नगर पालिका द्वारा पकड़े जाने वाले मवेशियों को वे ग्राम पंचायतों में संचालित गौ आश्रय केन्द्रों में संरक्षित कराकर चारे आदि का समुचित प्रबन्ध सुनिश्चित कराएं।