संवाददाता
गोण्डा। थाना कोतवाली नगर की पुलिस ने शुक्रवार की शाम भुतहा ताल पर छापेमारी कर जुआ खेल रहे चार जुआरियों को गिरफ्तार किया है, जबकि उनके करीब आधा दर्जन साथी मौके का फायदा उठाकर भाग जाने में सफल रहे। विवरण के अनुसार, मिश्रौलिया पुलिस चौकी क्षेत्र के अन्तर्गत भुतहा ताल पर बने श्मशान घाट पर पिछले एक पखवारे से पूरे दिन नियमित रूप से जुआ खेला जा रहा था। बताते हैं कि स्थानीय पुलिस को सूचना देने के बाद भी मौके पर कोई झांकने नहीं आता था, किन्तु शुक्रवार को सायंकाल करीब साढ़े चार बजे चार पुलिस कर्मियों ने दो तरफ से जुआ अड्डा का घेराबंदी किया। पुलिस को देखते ही जुआरी भाग निकले। चारों पुलिस कर्मी एक-एक जुआरी को पकड़ पाने में सफल रहे। पकड़े गए सभी जुआरियों को पुलिस अपने साथ ले गई है। समझा जाता है कि लिखा-पढ़ी के उपरान्त जुआ अधिनियम में उनको चालान किया जाएगा। समाचार लिखे जाने तक फड़ से मिले नकद धनराशि के बारे में जानकारी नहीं हो पाई है।

यह भी पढ़ें : जरा सी लापरवाही पड़ी भरी, तालाब में डूब मरे तीन मासूम

आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310
