Wednesday, January 14, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाGonda News : ध्वस्त बिजली व्यवस्था को लेकर आंदोलन की चेतावनी

Gonda News : ध्वस्त बिजली व्यवस्था को लेकर आंदोलन की चेतावनी

संवाददाता

इटियाथोक, गोण्डा। पूर्व प्रधान दिनेश कुमार शुक्ला ने क्षेत्र की ध्वस्त विजली व्यवस्था को लेकर बउ व ऊर्जा मंत्री को भेजा पत्र, आंदोलन की चेतावनी दी है। पत्र में कहा है कि हमारी अपनी सरकार में विद्युत विभाग के अधिकारी जो ऑफिस से निकल कर क्षेत्र में नहीं जाना चाहते घोर लापरवाही का परिचय दे रहे हैं। देश आजाद होने के बाद बलरामपुर जनपद से इटियाथोक की विद्युत आपूर्ति के लिए 33000 की लाइन बनाई गई थी। इन 50 सालों में आबादी बढ़ी कनेक्शन बड़े लोड बड़ा परंतु संसाधन नहीं बढ़ा नहीं। इन 50 सालों में इस जर्जर तार को बदलने का प्रयास किया गया जिसके कारण से क्षेत्र की लाखों जनता विद्युत आपूर्ति से त्राहि-त्राहि कर रही है, क्योंकि आज तक इन लोगों ने अपनी जिम्मेदारी को ना समझ कर कोई काम नहीं किया। यदि जिम्मेदारी समझते तो निश्चित इस तार को बदल लाया जा सकता था। परंतु विभागीय उदासीनता काम न करने का तरीका हमारे क्षेत्र को पीछे लिए जा रहा है। इटियाथोक विद्युत सब स्टेशन पर नियुक्त अवर अभियंता पवन कुमार द्वारा घोर लापरवाही के कारण दो-दो फीडर अलग-अलग काम कर रहे हैं। एक हफ्ते से उसमें टेक्निकल प्रॉब्लम है, जिसके वजह से दो फीडर एक साथ नहीं चल पा रहे हैं। इस समस्या का निदान जो तात्कालिक कार्य करके किया जा सकता है, उसको भी नहीं किया गया। इस समय इटियाथोक कस्बे के साथ साथ क्षेत्रीय जनता भी बिजली की समस्या से त्राहि-त्राहि कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular