Gonda News: धूमधाम से मनाया जा रहा सखी बाबा चालिहा महोत्सव

संवाददाता

गोण्डा। शिव शांति आश्रम लखनऊ के गद्दी नशीन संत शिरोमणि चांध्रु राम साहब के निर्देशानुसार मालवीय नगर स्थित संत बाबा आसुदा राम सत्संग भवन में बीते आठ अगस्त से सखी बाबा का चालीहा महोत्सव मनाया जा रहा है। संत आसूदा राम सेवा समिति के अध्यक्ष मथुरादास लधानी ने बताया कि यह महोत्सव 16 सितंबर तक चलेगा। इस महोत्सव में शाम 7ः30 बजे से 9ः00 बजे तक आरती, भजन कीर्तन एवं धूनी साहब का पाठ होता है, जिसमें भक्तगण मंत्रमुग्ध होकर नृत्य करने लगते हैं। सखी बाबा चालिहा महोत्सव में जो शिष्य व्रत धारण करते हैं, उन्हें दाढ़ी बाल आदि 40 दिन तक कटाना मना होता है। उसके साथ ही व्रत के अन्य कड़े नियमों का भी पालन करना पड़ता है। इसी महोत्सव में दो सितंबर गुरुवार को शहजादा साईं मोहनलाल साहिब के पावन सानिध्य में पूज्य बाबा साईं जी का 75वां जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। जन्मोत्सव कार्यक्रम में 7ः30 से आठ बजे तक नितनेम, शाम आठ से धूनी साहब का पाठ आरंभ और 10ः30 बजे से धूनी साहब का भोग तत्पश्चात भंडारा प्रसाद का वितरण होगा। महोत्सव को सफल बनाने में सुशील रायतानी, गिरधर गोपाल रायतानी, सनी लालवानी, प्रहलाद बलेचा, तरुण रायतानी, शकुंतला रायतानी, पिंकी रायतानी, वर्षा रायतानी, शारदा रायतानी, दीपा लालवानी, सारिका बलेचा आदि महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

यह भी पढ़ें :  बाढ़ प्रभावित सभी ग्रामों में तैनात होंगे नोडल अधिकारी, ब्लाक स्तर पर खुलेगा कंट्रोल रूम

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!