Gonda News: दो फरियादियों को DM ने मौके पर दिलाया राशन कार्ड तथा एक को खेतौनी
समस्या का तत्काल समाधान कर डीएम ने साबित किया समाधान दिवस की सार्थकता
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। अधिकारियों को पखवारा भर में एक बार एक छत के नीचे एक साथ बैठाकर समस्याओं के त्वरित निदान के उद्देश्य से शुरू किए गए समाधान दिवस की सार्थकता शनिवार को सदर तहसील में आयोजित जिला स्तरीय समाधान दिवस में देखने को मिली। जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में तीन व्यक्तियों को त्वरित राहत दिलाकर समाधान दिवस की सार्थकता साबित हो गई। डीएम ने बताया कि एक व्यक्ति करीब दो वर्ष से खेतौनी के लिए अधिकारियों के चौखट पर चक्कर काट रहा था, किन्तु कुछ तकनीकी कारणों से उसे खेतौनी नहीं मिल पा रही थी। शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में जब वह एक बार फिर डीएम मार्कण्डेय शाही के समक्ष अपनी फरियाद लेकर पहुंचा तो उन्हांने उसकी समस्या का तत्काल समाधान कराने का निर्णय लिया। उन्होंने मौके पर मौजूद एसडीएम सदर सूरज पटेल व तहसीलदार को प्रकरण का तत्काल निदान करवाकर आज ही खेतौनी जारी करने का निर्देश दिया। फिर क्या था, डीएम के निर्देश पर सक्रिय हुए प्रशासनिक अमले के प्रयास से उसकी खेतौनी बनकर तैयार हो गई और उसे डीएम के हाथों समाधान दिवस में ही प्रदान किया गया। खेतौनी पाकर किसान प्रसन्न हुआ तथा डीएम को धन्यवाद दिया। इसी प्रकार समाधान दिवस में आए दो फरियादियों को भी डीएम के आदेश पर डीएसओ द्वारा तत्काल राशन कार्ड प्रदान दिया गया। इस मौके पर एसपी संतोष कुमार मिश्र, एसडीओ व झंझरी के प्रभारी बीडीओ कुलदीप सिंह आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : 15 सितम्बर तक बन्द रहेंगे जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्र
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310