Gonda News : दो पक्षों में मारपीट, पांच घायल
संवाददाता
धानेपुर, गोण्डा। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत ख्वाजा जोत में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच आज रविवार को मारपीट हो गई, जिसमें दोनों पक्षों से पांच लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने क्रास मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इस संबंध में थानाध्यक्ष संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि ख्वाजा जोत निवासी जशकरन व ओम प्रकाश के बीच रास्ते को लेकर विवाद था, जिसको लेकर आज मारपीट हुई। एक पक्ष से जसकरन की पत्नी प्रीति, पुत्री अर्चना व लक्ष्मी जबकि दूसरे पक्ष से ओम प्रकाश उनकी चाची गायत्री चोटिल हैं। दोनों पक्षों की तहरीर पर घायलों का इलाज करा कर क्रास मामला पंजीकृत कर लिया गया है।