Gonda News : देखें, कहीं आपको भी न लौटानी पड़े PM किसान सम्मान निधि!
जिले के 3700 किसान पाए गए अपात्र, विभाग ने 7.40 करोड़ लौटाने को भेजा नोटिस
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ लेने वाले 3700 अपात्र किसानों पर कृषि विभाग ने शिकंजा कसते हुए रिकवरी की नोटिस भेजी है। इन अपात्र किसानों को किसान सम्मान निधि की दस किश्त यानी करीब 7.40 करोड़ रुपये मिल चुका है। विभाग की माने में करीब 300 से अधिक किसानों ने सम्मान निधि की राशि वापस कर दिया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जिले के पांच लाख किसानों को छह हजार रुपये साल में तीन किश्तों में दिया जा रहा है। योजना की शुरुआत में राजस्व विभाग की अनदेखी के चलते योजना के लिए उन किसानों का डाटा भी फीड कर दिया गया जो आयकर दाता हैं या वह किसी अन्य विभाग से दस हजार रुपये से अधिक पेंशन का लाभ उठा रहे हैं। वहीं पति और पत्नी दोनों को लाभार्थी बना दिया गया। पीएम किसान पोर्टल पर दर्ज डाटा की जांच-पड़ताल हुई तो 3700 किसान अपात्र पाए गए। इन अपात्र किसानों में आयकर दाता, पति-पत्नी दोनों लाभ लेने वाले, मृतक व दस हजार से अधिक पेंशन पाने वाले शामिल हैं।
उप कृषि निदेशक शैलेंद्र कुमार शाही ने बताया कि सभी 3700 किसानों को रिकवरी की नोटिस भेजी जा चुकी है, जिनमें से तीन सौ से अधिक किसानों ने 60 लाख रुपये सम्मान निधि की वापसी कर दी है। रिकवरी धनराशि डायरेक्टर एग्रीकल्चर एंड फाइनेंस कंट्रोलर, उप्र के खाते में जमा की जाएगी। किसान सम्मान निधि के लिए सरकारी नौकरी करने वाले लोग, आयकर जमा करने वाले लोग, विधायक, सांसद तथा दस हजार रुपये से अधिक पेंशन पाने वाले लोगों को अपात्र माना गया है। चतुर्थ श्रेणी की नौकरी करने वाले किसानों को सम्मान निधि का लाभ मिल सकता है। किसान सम्मान निधि के लाभार्थी किसानों को लिए ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य हो गया है। जिसमें लाभार्थी किसान का खाता संख्या से आधार पंजीकृत मोबाइल नंबर लिंक हो जाएगा। नतीजन प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में होने वाला फर्जीवाड़ा को रोका जा सकता है। ई-केवाईसी करवाने की अंतिम तिथि 22 मई निर्धारित की गई है। जिन किसानों का केवाईसी नहीं होगा उन्हें सम्मान निधि के अगली किश्त का लाभ नहीं मिलेगा।
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे :
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com