जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन का 18 सूत्री मांगों को लेकर प्रदेश व्यापी दो दिवसीय क्रमिक अनशन का कार्यक्रम दूसरे दिन भी जारी रहा। मुख्य अभियंता (वितरण) कार्यालय के सामने देवीपाटन क्षेत्र के जनपद गोण्डा, बलरामपुर, बहराइच और श्रावस्ती के सभी जूनियर इंजीनियर और प्रोन्नत अभियंता 48 घंटे के क्रमिक अनशन कार्यक्रम के दूसरे दिन भी ऊर्जा प्रबंधन के हठधर्मिता, वायदा खिलाफी के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए धरने उपवास पर बैठे रहे। धरने को सम्बोधित करते हुए संगठन के क्षेत्रीय अध्यक्ष इं. नीरज पटेल ने बताया कि जूनियर इंजीनियर और प्रोन्नत अभियंता के वेतन विसंगतियों और क्षेत्रों में कार्य के सम्पादन के लिए प्रबधन से पूर्व में बनी सहमतियों के बावजूद भी समझौते का पालन नहीं किया जा रहा है। संगठन के क्षेत्रीय सचिव इं रामा जी ने बताया कि यदि प्रबंधन अपनी हठधर्मिता से बाज नहीं आया, तो आंदोलन को आगे तेज करने की रणनीति है। इसके तहत 27 सितम्बर से प्रदेश के राजधानी लखनऊ मुख्यालय पर अनिश्चित कालीन सामूहिक अनशन का कार्यक्रम आयोजित होगा। सभा को मुख्य रूप से उपखंड अधिकारी इं. अनूप श्रीवास्तव, इं. प्रमोद कुमार वर्मा, इं. एलबी यादव, इं. सुभाष चंद्र, अवर अभियंता इं. अनीश पांडेय, अवध बिहारी यादव, जनपद गोण्डा के सचिव इं. नरेंद्र वर्मा, प्रवेश कुमार, पवन साहनी, विवेक कुमार आदि ने सम्बोधित किया। सभा में इं. उमेश वर्मा, अनिल भारती, चंदन प्रजापति. हर्षवर्धन, अरविंद त्रिपाठी, पंचम लाल आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : खाद, बीज की दुकान पर लिखाए जाएंगे अधिकारियों के फोन नम्बर
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310
