Gonda News: दुःखहरण नाथ मंदिर पर भजन संध्या का आयोजन
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। बाबा दुःखहरण नाथ मंदिर में श्रावण की तेरस पर विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संचालक विख्यात भजन गायक पंकज निगम ने बताया कि भजन संध्या में गोण्डा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, अयोध्या, गोरखपुर समेत आसपास के जिलों से मशहूर गायक प्रभूदास पांडे, परमानंद, अर्जित राजू साईं ग्रुप, अनिल बजरंगी ग्रुप, भजन गायक कुमार वैभव, सोनू गुप्ता, राकेश प्रजापति, वीरू गुप्ता, प्रेमी बंधु कुमार आदर्श जय मां वीणापाणि ग्रुप के सदस्य मुकेश सिंह दादा, ऋतुराज, मास्टर अमित, कादिर और चांद, अयोध्या अनु सुमन, याचना पंडित, शीतल दास, गणेश एवं कलाकार परिवार गोण्डा के तमाम सदस्य भजन गायकों नें अपनी भजनों की अमृतवर्षा व झांकियों से भक्तों को भक्ति रस मे सराबोर कर दिया। उन्होने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन मंदिर के महंत राघवेंद्र मोहन गिरि, प्रधान सेवक संदीप मेहरोत्रा द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सोशल डिस्टेंसिंग संग कराया गया था। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के मध्य कलाकारों नें भोलेनाथ, माता पार्वती, राधा कृष्ण समेत कई झांकियां प्रस्तुत कर भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर गायकों, समाजसेवियों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इसके अतिरिक्त मंदिर में भोले बाबा का श्रावण मास की पावन तिथि तेरस के अवसर पर दिव्य श्रृंगार चंदा मामा के प्रोपराइटर सुप्रसिद्ध समाजसेवी राकेश, शुभम कसौधन व इटियाथोक से आये कपड़ा व्यवसायी संतोष गुप्ता के परिवार द्वारा कराया गया। श्रृंगार में देवाधिदेव महादेव को सर्वप्रथम दुग्ध, चन्दन, भस्म, जल, घृत, दही व अन्य सामग्रियों से स्नान कराया गया। तत्पश्चात वस्त्र, जनेऊ पहनाकर रोली, धूप, बेलपत्र, धतूरा, भांग, कमल, पुष्प, बेला, रंग और आभूषण और रुद्राक्ष से सजाने के साथ शीश पर विशाल मनमोहक सेहरा पहनाया गया। इसके संग माता पार्वती का सिंदूर, मांग टीका, कुमकुम, मेंहदी, चूड़ी, कंगना, पायल, बिछिया, लाल चुनरिया व अन्य सोलह श्रृंगार किया गया। माता पार्वती और भोले के विहंगम श्रृंगार को भक्त घंटों निहारते नजर आये। अधिकांश महिला भक्त स्वयं को रोक नहीं सकी और उनके नैन बरस पड़े। श्रृंगार के पश्चात दिव्य महाआरती लेकर भक्तों ने स्वयं को वशीभूत किया। श्रृंगार के समय हर हर महादेव, शिव शंकर की जय, माता पार्वती की जय, भगवान गणेश कार्तिकेय की जय, बाबा दुःखहरण की जय के गगनभेदी जयकारों से समूचा मंदिर परिसर गूंज उठा। इस अवसर पर भोले के सेवक समाजसेवी संदीप मेहरोत्रा, पुजारी राघवेंद्र मोहन गिरी, सेवक हीरालाल, पंकज पुजारी, नगर पालिका गोण्डा के नामित सभासद महेंद्र सिंह, अजय मित्तल व मनोज श्रीवास्तव उपस्थित रहे। सभी भक्तों ने श्रृंगार तैयार करने वाले रवि सैनी की सराहना की।
यह भी पढ़ें : काबुल से भारत के लिए बहुत बुरी खबर!
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310