जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पीजी कालेज में सोमवार को डांडिया नृत्य का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्य डा. आरती श्रीवास्तव, प्रबन्ध समिति की सदस्य श्रीमती दीपाली अग्रवाल एवं श्रीमती पुष्पा गर्ग द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। योगा विभाग की प्राध्यापक समता धनकानी के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम का आमंत्रित अतिथियों, कालेज की शिक्षिकाओं तथा छात्राओं ने भरपूर आनंद लिया। कालेज की छात्राओं दीक्षा, निकिता एवं प्राची द्वारा गणेश वन्दना प्रस्तुत की गयी। अतिथियों के स्वागत में संगीत विभाग की छात्राओं खुशी, रूबी, सुधा, गोल्डी एवं रोशनी द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।

यह भी पढ़ें : पत्नी की हत्या में पति व ससुर को आजीवन कारावास
यह जानकारी देते हुए कालेज की मीडिया प्रभारी आशू पाण्डेय ने बताया कि डांडिया नृत्य के लिए छात्राओं के सात गु्रप बनाए गए थे। कालेज प्रांगण में सभी ग्रुप की छात्राओं ने अपने लिए रंग-बिरंगे सर्किल तैयार किया था। अपने द्वारा तैयार किए गए सर्किल में सभी गु्रप ने अपनी प्रस्तुति दी। निर्णायक मण्डल के सदस्यों डा. नीलम तिवारी, श्रीमती साक्षी अरोरा एवं श्रीमती गुंजन शाह ने विभिन्न पैरामीटर्स पर परीक्षण करते हुए अपना निर्णय दिया, जिसके आधार पर डांडिया प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार सुभांषी ग्रुप, द्वितीय पुरस्कार प्रेरणा कामर्स ग्रुप एवं तृतीय पुरस्कार प्रिया ग्रुप को प्रदान किया गया। सुभांषी ओझा के नेतृत्व में प्रथम पुरस्कार पाने वाले गु्रप के अन्य सदस्यों में अदिति श्रीवास्तव, प्रीति अग्रवाल, नवर्षि ओझा, सौम्या त्रिपाठी, निशा त्रिपाठी, निधि त्रिपाठी, आकांक्षा श्रीवास्तव, इशिका उपाध्याय, दिव्यांशी शुक्ला शामिल रही। प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान पर रहे प्रेरणा कामर्स ग्रुप में गु्रप लीडर प्रेरणा के अलावा अरीबा, साक्षी, समीक्षा, आंचल, सावित्री, अल्पना, ज्योति, सिद्धि, मानसी, चांदनी और निहारिका शामिल रहे। तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रिया गु्रप में प्रिया, निक्ताशा, नैनी, नेहा, जूली, आशा, पिंकी, फिजा एवं विदुशी शामिल रहीं।

यह भी पढ़ें : सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने के पांच आरोपी गिरफ्तार

प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले चौथे ग्रुप में यशी तिवारी, राशि श्रीवास्तव, पारुल सिंह, पलक श्रीवास्तव, पल्लवी शुक्ला, अंशिका दूबे, मानसी दूबे, प्रतिमा, भारती तिवारी और लक्ष्मी तिवारी शामिल रहे। मेरी योगा डांस टीम में प्राची, निकिता, नेहा, दीक्षा, अपेक्षा, प्रियांका, मोना और सोनाक्षी शामिल रहीं। निर्णायक मण्डल की सदस्य श्रीमती गुंजन शाह के अनुरोध पर कालेज की प्राचार्य समेत सभी प्रवक्ताओं व कुछ अभिभावकों ने कैटवाक किया। सभी उपस्थित लोगों ने इसका भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम का संचालन समता धनकानी एवं यशी तिवारी ने किया।

यह भी पढ़ें : नेपाल के हुक्म पर 11 अफगानियों ने छोड़ा देश, मैक्सिको के लिए रवाना
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती सुची राय, सुनीता राय, पूनम पासी, नीति सेठ, मंजू श्रीवास्तव एवं पुष्पांजलि उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से व्यवस्थापिका डा. आनन्दिता रजत, श्रीमती रंजना बन्धु, डा. नीलम छाबड़ा, डा. हरप्रीत कौर, डा. अमिता श्रीवास्तव, डा. सीमा श्रीवास्तव, डा. नीतू सिंह, डा. मौसमी सिंह, श्रीमती गीता श्रीवास्तव, डा. रश्मि द्विवेदी, डा. आशू त्रिपाठी, श्रीमती अनु उपाध्याय, डा. साधना गुप्ता, श्रीमती किरन पाण्डेय, श्रीमती सुनीता मिश्रा, श्रीमती सुनीता पाण्डेय, डा. डी. कुमार, श्रीमती कंचन पाण्डेय, प्रतिभा गुप्ता, अनम अजीज, नेहा जायसवाल आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : अयोध्या कैंट हुआ फैजाबाद रेलवे जंक्शन का नाम, अधिसूचना जारी
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310
