संवाददाता
गोण्डा। डीएम डॉ. उज्ज्वल कुमार ने जनपद के दिव्यांग जनों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं दिव्यांगजन को उनकी आवश्यकतानुसार निःशुल्क कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण प्रदान करने के उद्देश्य से विकासखण्ड स्तर पर सीएमओ, जिला विद्यालय निरीक्षक, बीएसए, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित सभी खण्ड विकास अधिकारियों को कैम्प के सफल आयोजन के लिए निर्देश जारी किए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि ब्लाकों पर निर्धारित तिथियों में सुबह 10.30 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक कैम्प का आयोजन होगा। जारी की गई तिथियों के अनुसार आगामी 19 अप्रैल को विकास खण्ड इटियाथोक परिसर में, 20 अप्रैल को विकास खंड रुपईडीह परिसर में, 21 अप्रैल को विकास खण्ड तरबगंज परिसर में, 22 अप्रैल को विकास खंड बेलसर परिसर में, 23 अप्रैल को विकास खण्ड वजीरगंज परिसर में, 26 अप्रैल को विकास खण्ड नवाबगंज परिसर में, 27 अप्रैल को विकास खण्ड परसपुर परिसर में, 28 अप्रैल को विकास खंड हलधरमऊ परिसर में, 29 अप्रैल को विकास खण्ड कटरा बाजार परिसर में, 30 अप्रैल को विकास खण्ड करनैलगंज परिसर में, 05 मई को विकास खण्ड मनकापुर परिसर में, 06 मई को विकास खण्ड छपिया परिसर में, 07 मई को विकास खण्ड मनकापुर बभनजोत परिसर में, 10 मई को विकास खण्ड झंझरी परिसर में, 11 मई को विकास खण्ड पण्डरी कृपाल परिसर में तथा 12 मई को विकास खण्ड मुजेहना परिसर में सुबह 10.30 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक कैम्प का आयोजन होगा।
इन योजनाओं के लिए करें आवेदन
जिलाधिकारी ने आदेशित किया है कि ब्लाकों पर आयोजित होने वाले कैम्प में कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजना के तहत ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, बैशाखी कान मशीन, अंध छड़ी आदि के दिव्यांगों चिन्हांकन किया जाएगा। इसी के साथ शादी विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत दिव्यांग दम्पत्ति को विवाह के उपरान्त पुरस्कार स्वरूप धनराशि प्रदान करने के लिए आवेदन प्राप्त किए जाएगें। दुकान निर्माण एवं संचालन योजना के अन्तर्गत दिव्यांगजनों को रोजगार ऋण प्रदान करने के लिए चिन्हांकन किया जाएगा। दिव्यांग भरण पोषण अनुदान योजना के अन्तर्गत ऐसे दिव्यांग जिन्हें किन्हीं कारणवश पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, उनके आवेदन लेकर पात्रता का परीक्षण कराकर पेंशन दिलाई जाएगी।
डीएम ने बताया कि यूडीआईडी प्रोजेक्ट योजनान्तर्गत दिव्यांगजनों के स्वावलंबन कार्ड निर्गत करने के लिए भी आवेदन प्राप्त किए जाएंगे तथा ऐसे दिव्यांग बच्चे जो करेक्टिव सर्जरी कराने के इच्छुक हों, का चिन्हांकन कराकर सर्जरी कराई जाएगी। इसके ऐसे दिव्यांग जो जेई या एईएस जैसे संचारी रोग से ग्रसित हैं, उनका चिन्हांकन कराकर आवश्यकतानुसार सहायक उपकरण उपलब्ध कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि ब्लाकों पर आयोजित होने वाले कैंप में दिव्यांगों को कृत्रिम अंग प्राप्त करने के लिए दिव्यांग प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र व दो फोटो, शादी विवाह पुरस्कार योजना के लिए संयुक्त फोटो, विवाह पंजीकरण प्रमाणपत्र, पति पत्नी का आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, संयुक्त खाता व दिव्यांग प्रमाण पत्र, दुकान निर्माण या संचालन के लिए दिव्यांग प्रमाण पत्र, यूडीआईडी कार्ड, आय प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर नकल, बैंक पासबुक, दुकान की फोटो व दो गवाह के आधार कार्ड तथा फोटोग्राफ देने होंगें। इसी प्रकार दिव्यांग भरण पोषण अनुदान योजना के लिए दिव्यांगता प्रमाणपत्र, ग्राम सभा का प्रस्ताव, आय प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर नकल, बैंक पासबुक, राशन कार्ड अथवा वोटर आईडी लेकर जाना होगा।
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे :
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com
