Wednesday, January 14, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाGonda News : दिलीप शुक्ल बैठे अनशन पर, मचा हड़कम्प

Gonda News : दिलीप शुक्ल बैठे अनशन पर, मचा हड़कम्प

स्थानीय प्रशासन ने जूस पिलाकर तोड़वाया अनशन

संवाददाता

धानेपुर, गोण्डा। मुजेहना विकास खंड परिसर में यूपी वर्कर्स फ्रंट श्रमिक संगठन शाखा देवीपाटन मंडल के तत्वाधान में एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम संयोजक कामरेड दिलीप शुक्ला ने रखा। उन्होंने बताया कि 15 दिन पूर्व महीने छह बिंदुओं पर एक मांग पत्र खंड विकास अधिकारी मुजेहना को सौंपा था, जिस पर अभी तक न तो कोई मांग पूरी की गई और न ही मुझसे कुछ बताया गया। इसलिए आज बुधवार को एक दिन का उपवास कार्यक्रम करते हुए मै प्रशासन को यह चेतावनी देना चाहता हूं कि मेरी मांगे जनहित में है। उसको मान ली जाए। उपवास की जानकारी मिलते ही प्रभारी खंड विकास अधिकारी व एडीओ आईएसबी सीतापति राम मिश्र ने उपवास स्थल पर पहुंचकर दिलीप शुक्ला का उपवास जूस पिलाकर तुडवाया। साथ ही उनको पत्र देकर आश्वासन दिया कि उनके द्वारा छह बिंदुओं पर जो मांग पत्र 15 दिन पूर्व दिया गया था, उन सभी मांगों को मान लिया गया है। आपसे यह अपेक्षा की जाती है कि आप प्रशासन का सहयोग करें और समय-समय पर मजदूर हितार्थ जनहित में अपने सुझाव विकास खंड मुख्यालय पर देते रहें। इस अवसर पर श्रमिक संगठन के कई कार्यकर्ता व ब्लॉक कर्मी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular