Friday, January 16, 2026
Homeराष्ट्रीयGonda News : दशकों बाद भी नहीं हो सका सरस हॉट का...

Gonda News : दशकों बाद भी नहीं हो सका सरस हॉट का संचालन

कार्यवाही के लिए अधिवक्ता ने आयुक्त को भेजा ज्ञापन

संवाददाता

गोण्डा। विकास खण्ड इटियाथोक के बाबागंज अथवा मुज़ेहना ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत राजापुर परसौरा दुर्जनपुर में लाखों की लागत से बने सरसहॉट का संचालन दशकों बाद भी संचालित नही किये जा सके इस सम्बन्ध में पहले भी मुख्यविकास अधिकारी एव प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश को पत्र भेजा जा चुका है किन्तु कोई कार्यवाही होती दिखाई नही दे रही है। इस बाबत प्रशासन के ढुलमुल रवैये से नाराज उच्च न्यायलय के अधिवक्ता गणेश नाथ मिश्र ने देवीपाटन मण्डल के आयुक्त को संबोधित दो सूत्री ज्ञापन खण्ड विकास अधिकारी इटियाथोक के माध्यम से प्रेषित किया गया। ज्ञापन में कहा गया है कि जिन लोगों की लापरवाही से लाखों की लागत से बने सरस हॉट बेकार हो रहे हैं, उन सभी जिम्मेदार लोगो पर कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए संचालन सम्बन्धी कार्यवाही यदि तीस दिनों के भीतर किया जाय। अन्यथा की स्थिति में क्षेत्रवासियों के साथ ब्लॉक मुख्यालय पर धरना दिया जाएगा। इस मौके पर राम गोपाल वर्मा, अविनाश शुक्ला, रोहित मिश्रा, कैलाश नाथ, पवन तिवारी सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular