Friday, January 16, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाGonda News : तो इसलिए हो गई फोटो खींच रहे युवक की...

Gonda News : तो इसलिए हो गई फोटो खींच रहे युवक की पिटाई

कर्नलगंज थाना क्षेत्र में फल फूल रहा नशे का कारोबार

संवाददाता

कर्नलगंज, गोण्डा। खुले आम सार्वजनिक स्थान पर नशा कर रहे एक व्यक्ति की फोटो खींचने का प्रयास करना युवक को मंहगा पड़ गया। नशेड़ी ने युवक की पिटाई कर दी। मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई है। स्थानीय कोतवाली अन्तर्गत ग्राम देवी तिलमहा निवासी अंकित सिंह द्वारा मुख्यमंत्री के जन सुनवाई पोर्टल पर किए गए ऑनलाइन शिकायत में कहा गया है कि बीते दिनों वह अपने मित्र को रेलवे स्टेशन पर छोड़ने गया था। वहां माल गोदाम के पास बने मंदिर पर एक दिव्यांग हिस्ट्रीशीटर भीड़ लगाए खुले आम गांजा/चिप्पड़ बेंच रहा था। उसने इसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इस पर गांजा की बिक्री कर रहे दिव्यांग व्यक्ति के सहयोगियों ने उसकी पिटाई कर दी तथा कुछ पैसे भी छीन लिए। पिटाई से उसके बेहोश हो जाने पर उसकी जेब में अल्प्राक्स टेबलेट रखवा दिया गया। सूचना पाकर परिवार के लोग आए और उसे कोतवाली ले गये। पीड़ित का आरोप है कि उसकी तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया, लेकिन गांजा व चिप्पड़ की बिक्री पर कोई असर नहीं पड़ा। आज भी पूरे क्षेत्र में गांजा/चिप्पड़ की बड़े पैमाने पर सप्लाई करते हुये वह रेलवे स्टेशन के माल गोदाम के पास मन्दिर परिसर में बैठकर खुलेआम गांजा/चिप्पड़ की बिक्री करके युवा पीढ़ी को बरबाद कर रहा है। आरोप है कि पुलिस सब कुछ जानकर भी गांजा चिप्पड़ बेंचने में उसका सहयोग कर रही है। नगर चौकी प्रभारी दिवाकर मिश्र का कहना है कि पूर्व में दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई थी, जिसमे दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज है। उसकी विवेचना चल रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी व्यक्ति का आपराधिक इतिहास है, लेकिन वर्तमान में वह दोनां पैर से दिव्यांग है। उसका भाई जेल में है। फिर भी यदि वह गांजा व चिप्पड़ बेचते हुए मिला तो उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें : जानें, कैसे हुआ था दुनिया के सनकी तानाशाह का अंत

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

RELATED ARTICLES

Most Popular