Gonda News: तीन दिन तक मिशन मोड में निपटाई जाएंगी किसानों की समस्याएं

11 से 13 अक्टूबर तक मनेगा पीएम किसान समाधान दिवस, नोडल अधिकारी नामित

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने बताया है कि किसानों के कल्याण के लिए संचालित अति महत्वपूर्ण योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अन्तर्गत ऐसे किसान, जिनका आधार संख्या गलत है अथवा आधार कार्ड में उल्लिखित नाम के अनुरूप डाटा बेस में नाम फीड नहीं हुआ है, ऐसे लंबित प्रकरणों के शीघ्र त्रुटि सुधार व निस्तारण हेतु आगामी 11 से 13 अक्टूबर तक पीएम किसान समाधान अभियान जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड के कृषि विभाग के बीज गोदाम में आयोजित किया जाएगा।
इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पीएम किसान समाधान दिवस पर जनपद के सभी ब्लाक पर किसानों को शत प्रतिशत लाभ मिल सके, जिसके लिए 16 अधिकारियों को नोडल अधिकारी कृषक बन्धुओं के लिए विकास खण्ड स्तरीय राजकीय कृषि बीज गोदामों पर उपकृषि निदेशक को विकास खण्ड झंझरी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य को विकास खण्ड पंडरी कृपाल, उपनिदेशक रेशम को विकास खण्ड मुजेहना, जिला गन्ना अधिकारी को विकास खण्ड रुपईडीह, जिला उद्यान अधिकारी को विकास खण्ड इटियाथोक, जिला समाज कल्याण अधिकारी को विकास खण्ड कर्नलगंज, सहायक जिला बचत अधिकारी को विकास खण्ड परसपुर, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी को विकास खण्ड कटरा बाजार, जिला पूर्ति अधिकारी को विकास खण्ड हलधरमऊ, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को विकास खण्ड तरबगंज, उ.स. कृषि प्रसार अधिकारी सदर को विकास खण्ड बेलसर, सहायक अभियंता लघु सिंचाई को विकास खण्ड वजीरगंज, अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड 04 को विकास खण्ड नवाबगंज, अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड 2 को विकास खण्ड मनकापुर, अधिशासी अभियंता नलकूप को विकास खण्ड बभनजोत, जिला कृषि अधिकारी को विकास खंड छपिया का नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

यह भी पढ़ें :  प्रतिमा विसर्जन में नहीं हो सकेगा ट्रैक्टर ट्राली का इस्तेमाल

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!