Wednesday, January 14, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाGonda News : तालाब में डूबकर भाजपा नेता समेत दो की मौत

Gonda News : तालाब में डूबकर भाजपा नेता समेत दो की मौत

संवाददाता

गोण्डा। जिले के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में मछलियों को चारा देते समय तालाब में डूबने से भारतीय जनता पार्टी के केशवपुर पहड़वा मंडल अध्यक्ष समेत दो की मौत हो गई है। पुलिस प्रवक्ता ने देर रात बताया कि केशवपुर पहाड़वा गाँव निवासी मंडल अध्यक्ष अखंड प्रताप (32) अपने ट्रैक्टर चालक कुलदीप (30) के साथ अपने निजी तालाब में मछलियों को चारा दे रहे थे। बारिश के पानी से लबालब भरे तालाब मे फिसलन के कारण अचानक चालक कुलदीप उसमें गिर गया। चालक को डूबता देख उसे बचाने के लिए अखंड प्रताप ने तालाब में छलांग लगा दी। शोर शराबा सुनकर ग्रामीण मदद के लिए दौड़े, लेकिन तब तक दोनों की डूबने के कारण मौत हो गई। दोनों के शव निकाल लिए गए हैं। इसकी खबर सुनते ही घटनास्थल पर भाजपा नेता पहुंच गए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular