Gonda News : तालाब की सफाई को लेकर कस्बा वासियों का प्रदर्शन
संवाददाता
धानेपुर, गोण्डा। एक तरफ जहां केंद्र व प्रदेश की सरकार स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायतों में स्वच्छता कार्यक्रम चला रही है। वहीं दूसरी तरफ ग्राम पंचायतों में स्थित तालाबों में गंदगी व्याप्त है। इसकी दुर्गंध व सड़न से आसपास के लोग आजिज आ चुके हैं। इसी को लेकर मुजेहना ब्लॉक की ग्राम पंचायत धानेपुर के कस्बा धानेपुर में नरसिंह सेठ वाली गली के पीछे स्थित कालीकुंड का प्राचीन तालाब है जो कि इस वक्त गंदगी से पटा पड़ा है। लोग यहां पर कूड़ा करकट, सडे गले सब्जी अनाज आदि डालकर फेंक रहे हैं। इस पर जल निकासी न होने से और न ही स्वच्छता होने से लोगों को दुर्गंध के वातावरण में जीना पड़ रहा है। इसी को लेकर सोमवार को मोहम्मद अख्तर रायनी, सादाब, मोहम्मद अकरम, मोहम्मद अनवर, जमाल अहमद, अब्दुल कलाम, मोहम्मद खलील, राकेश, सुरेश आदि दर्जनों लोगों ने इकट्ठा होकर प्रदर्शन करते हुए ग्राम पंचायत से मांग किया कि कालीकुंड में स्थित जलभराव में अगल बगल के लोगों द्वारा कूडा करकट डालना बंद किया जाए। इसकी साफ-सफाई करायी जाए। गन्दे पानी की निकासी करवाई जाए, जिससे इस तालाब से जो दुर्गंध आ रही है वह दूर हो सके। हम लोग इस दुर्गन्धयुक्त वातावरण से मुक्त हो सके। यदि एक सप्ताह के अंदर यह कार्रवाई नहीं हुई तो हम लोग ब्लॉक मुख्यालय पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। हम लोगों ने इस बारे में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शाहिद अली व ग्राम पंचायत अधिकारी दिलीप कुमार उपाध्याय से कई बार कहा लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।