Gonda News : डीपीआरओ ने किया 13 एडीओ पंचायत से जवाब तलब

संवाददाता

गोण्डा। विभागीय कार्यों में लापरवाही बरतने के आरोप में 13 विकास खण्डों में तैनात सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को कारण बताओ नोटिस जारी की गई है। साथ ही दो लापरवाह सफाई कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है। जिला पंचायत राज अधिकारी सभाजीत पांडेय ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत विभिन्न कार्य ग्राम पंचायतों में कराए जाने हैं। इसके लिए ब्लॉक स्तर पर तैनाती एडीओ पंचायत को मॉनीटरिग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। योजना के तहत व्यक्तिगत व सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जाना है। इसके अतिरिक्त पंचायत भवन व अंत्येष्टि स्थलों का विकास कराने के लिए भी ग्राम पंचायतें चयनित की गई है। डीपीआरओ ने बताया कि समीक्षा के दौरान 13 ब्लॉकों की प्रगति खराब पाई गई। जिसपर विकासखंड परसपुर, कटराबाजार, हलधरमऊ, रुपईडीह, मुजहेना व इटियाथोक, मनकापुर, छपिया, बभनजोत, तरबगंज, बेलसर, नवाबगंज व वजीरगंज के एडीओ पंचायत को कारण बताओ नोटिस जारी की गई है। 31 जुलाई तक लक्ष्य के सापेक्ष कार्य पूरा न होने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। डीपीआरओ ने बताया कि गांवों में सफाई व्यवस्था की मॉनीटरिग की जा रही है। लगातार कई माह से अनुपस्थित चल रहे दो सफाई कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है। इसमें विकास खंड रुपईडीह की ग्राम पंचायत देवतहा में तैनात जगमोहन व कटरा बाजार ब्लॉक की ग्राम पंचायत दुबहा बाजार में तैनात मो. आरिफ गिलानी शामिल हैं। सभी एडीओ पंचायत को नियमित गांवों का भ्रमण करने के निर्देश दिए गए हैं।

error: Content is protected !!