Gonda News: डीएम ने वृद्धाश्रम का किया औचक निरीक्षण

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। डीएम मार्कण्डेय शाही ने बुधवार को पंत नगर स्थित वृद्धाश्रम का औचक निरीक्षण किया। वहां पर पहुंचकर डीएम ने वहां पर निवासित वृद्धों से उनके स्वास्थ्य व उन्हें दी जा रही सुविधाओं, साफ-सफाई, खान-पान आदि का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि वृद्धाश्रम में वर्तमान में 12 वृद्ध महिलाएं तथा 29 वृद्ध पुरुष सहित कुल 41 वृद्धजन रह रहे हैं जिन्हें आवासीय सुविधाओं के साथ ही सभी अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि वे नियमित अंतराल पर वृद्धाश्रम में रह रहे वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कराते रहें तथा उन्हें आवश्यक मेडिकल सुविधाएं मिलती रहें। इसके लिए मुख्य चिकित्साधिकारी से समन्वय बनाकर कार्य करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि वृद्धाश्रम में निवासित वृद्धजनों के खानपान की व्यवस्था गुणवत्तापरक हो तथा साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाय। उन्होंने कहा कि वृद्धाश्रम में मनोरंजन का भी समुचित प्रबंध किया जाए ताकि वृद्धों को अकेलापन महसूस न हो। निरीक्षण के दौरान डीएम ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को यह भी निर्देश दिए कि वे स्वयं ऐसे सभी स्थानों का निरीक्षण कर रोजाना रिपोर्ट उन्हें उपलब्ध कराएं तथा प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित कराएं कि वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों को किसी भी प्रकार की परेशानी न होने पावे। इस दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चाधरी तथा ओएसडी शिवराज शुक्ला न अन्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : 13 IPS और 14 PPS अधिकारी किए गए इधर से उधर

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!