Gonda News : डीएम ने यूपी बोर्ड के मेधावियों का किया सम्मान
हाईस्कूल व इंटर के टाप थ्री छात्रों को मिला सम्मान
संवाददाता
गोण्डा। हर वर्ष की भांति इस बार भी यूपी बोर्ड के मेधावियों का सम्मान समारोह कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया। जिलाधिकारी डा. नितिन बसंल ने हाईस्कूल व इंटर के टाप थ्री छात्रों को सम्मानित किया। प्रदेश सरकार के निर्देश पर जिला स्तर पर यूपी बोर्ड के मेधावियों को अमर उजाला समाचार पत्र सम्मानित करता है। कोविड-19 के मद्देनजर इस बार जिले स्तर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए यह आयोजन हुआ। स्थानीय प्रशासन मेधावियों को प्रोत्साहित करने के लिए हर बार आगे रहता है। इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा के हाईस्कूल में टॉप-थ्री में चार बच्चे शामिल किए गए है। इसमें डॉ. बीआर अंबेडकर इंटर कॉलेज तरबगंज की पारूल सिंह, गोंडा सिटी मांटेश्वरी इंटर कॉलेज के विवेक तिवारी, श्रीश्यामलाल मिश्र मेमोरियल इंटर कालेज गोंडा के सुभांकर तिवारी तथा जनकल्याण इंटर कालेज अल्लीपुर बभनजोत की छात्रा साक्षी वर्मा को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही इंटर मीडिएट बोर्ड परीक्षा के मेधावी श्री चित्रगुप्त इंटर कॉलेज कर्नलगंज के शैलेश मणि व शिवांश श्रीवास्तव, रोजवुड इंटर कालेज की छात्रा खुशबू गौतम तथा पीएस मेमोरियल इंटर कालेज करनैलगंज की छात्रा महिमा सिंह को सम्मानित किया गया।