Gonda News: डीएम ने दो तहसीलों का किया औचक निरीक्षण
समस्त अभिलेख दुरुस्त कराकर पोर्टल पर अपलोड कराने के निर्देश
संवाददाता
गोण्डा। डीएम मार्कण्डेय शाही ने तहसील मनकापुर एवं तहसील तरबगंज कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने अंश निर्धारण का कार्य आगामी 31 अगस्त तक शत-प्रतिशत पूर्ण कराने की चेतावनी दी है। तहसील मनकापुर में डीएम ने एसडीएम मनकापुर व तहसीलदार मनकापुर के न्यायालय का निरीक्षण किया। धारा-41 की पत्रावलियों का अवलोकन करने पर ज्ञात हुआ कि वर्ष 2003 की पत्रावली अभी निस्तारण हेतु लम्बित है। इस डीएम ने नाराजगी व्यक्त की। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि पत्रावलियों का आरसीएमएस पोर्टल पर अद्यतन नहीं किया गया है। डीएम ने एसडीएम को सख्त निर्देश दिए कि वे एक सप्ताह के अन्दर सभी पत्रावलियों को पोर्टल पर अपलोड कराकर रिपोर्ट दें। तहसील तरबगंज में निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने एसडीएम चैम्बर, कोर्ट, सभागार, तहसीलदार व नायब तहसीलदार के न्यायालयों को निरीक्षण किया। तरबगंज में तहसीलदार की कोर्ट पर पत्रावलियां अव्यवस्थित मिलीं। मिसिलबन्द पर नम्बरिंग नहीं पाई गई तथा पत्रावलियां वर्षों से दाखिल दफ्तर नहीं की गई हैं तथा बिना डिजिटल आर्डर शीट के पत्रावलियां आदेश में पाई गईं। इस पर डीएम ने गहरी नाराजगी प्रकट की तथा एक सप्ताह में सभी फाइलें पोर्टल पर अपलोड न हो जाने पर तहसीलदार के पेशकार को निलॅम्बित कर विभागीय कार्यवाही की चेतावनी है। कम्प्यूटर कक्ष में अंश निर्धारण का कार्य चल रहा था। डीएम ने एसडीएम को निर्देश दिए कि सभी कानूनगो तथा लेखपालों को लगाकर 30 अगस्त तक अंश निर्धारण का कार्य पूरा कराएं। तहसील सभागार के पीछे भवन को जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे अपनी-अपनी तहसील के सभी पटलों व न्यायालयों का निरीक्षण स्वयं कर लें तथा समस्त अभिलेख दुरूस्त कराने के साथ ही फाइलों का रख-रखाव ठीक करा लें इसके साथ ही सभी पत्रावलियों को आरसीएमएस पोर्टल पर अपलोड कराकर रिपोर्ट दें।
यह भी पढ़ें : अमिताभ ठाकुर व नूतन पर एक और मुकदमा दर्ज
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310